देश/विदेश
PHOTOS: मिल गए अलीबाबा के फाउंडर! यहां दिखे जैक मा, चीन से हो गए थे लापता

Jack Ma Spotted in Australia: कुछ समय पहले चीन (China) के अरबपति बिजनेसमैन और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) चीन से गायब हो गए थे. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Jack Ma in Australia) में देखा गया है. यह उनका एक महीने लंबे वैश्विक पर्यटन का नया पड़ाव है. बिजनेसमैन को हाल के दिनों में मेलबर्न के एक होटल में देखा गया था और बाद में ऑस्ट्रेलिया में समय बिताने की पुष्टि की गई है. अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के सह-संस्थापक की तस्वीरें ट्विटर पर सामने आई हैं. (सभी फोटो रॉयटर्स)
Source link