मध्यप्रदेश

Bageshwar Dham:ईसाई धर्म अपना चुके लोगों की सनातन में वापसी, पं. शास्त्री ने पीली पट्टिका पहनाकर हिन्दू बनाया – People Who Converted To Christianity Return To Sanatan, Pt. Shastri Made Hindu By Wearing Yellow Plaque


बागेश्वर धाम सरकार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में रविवार को धार्मिक आयोजन के आखिरी दिन ईसाई धर्म अपना चुके लोगों की घर वापसी कराई गई। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने करीब 220 लोगों को पीली पट्टिका पहनाकर सनातन धर्म में वापसी कराई। धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान ये दावा भी किया कि खुद लोगों ने अपनी मर्जी से सनातन धर्म में वापसी की है। हिंदू जागरण मंच के लोग इन लोगों को बागेश्वर धाम लेकर पहुंचे थे। 

रविवार को बुंदेलखंड इलाके के टपरियन, बनापुर, चितौरा और बम्हौरी समेत दूसरे गांवों से ईसाई धर्म अपना चुके लोगों को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित धाम ले जाया गया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इनमें से कई लोग मिशनरियों के संपर्क में आकर ईसाई बन गए थे और चर्च जाने लगे थे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने घर वापसी करने वाले लोगों को आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाई और उनसे प्रतिदिन मंदिर जाने की अपील की। ईसाई से हिंदू धर्म में वापसी करने वालों ने बताया कि वह मिशनरी के लालच और प्रलोभन में ईसाई बन गए थे, लेकिन मिशनरियों ने घर देने का जो वादा किया था, उसे उन्होंने पूरा नहीं किया। अब वह सनातन धर्म में वापस अपनी मर्जी से आए हैं।

वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भूल सबसे होती है। आप लोगों से यही प्रार्थना है कि शनिवार-मंगलवार हनुमान मंदिर जाना शुरू करें। हम किसी भी पंथ के विरोधी नहीं, लेकिन सनातन धर्म से कट्टर हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लोकप्रियता नहीं चाहिए, हमें रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रन्थ और भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आशीर्वाद के अलावा कोई भी राजनीतिक पार्टी हमसे अपेक्षा मत करना।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!