देश/विदेश

Phoolon vali holi will be played on 21st feb in barsana mandir and vrindavan bankey bihari radha vallabha temple

हाइलाइट्स

ब्रज के मंदिरों में मनाई जाने वाली होली विश्‍व प्रसिद्ध है.
21 को बरसाना और वृंदावन में फूलों की होली खेली जाएगी.

मथुरा. बसंत पंचमी से ही ब्रज में होली (Braj mai Holi) का शुभारंभ हो जाता है. करीब 40 दिन चलने वाली ब्रज की होली का अंदाज ही अलग होता है. विश्‍व भर में एकमात्र ब्रज ही ऐसी जगह है जहां फूल, रंग, गुलाल, लड्डू, लठ्ठ आदि सभी चीजों से होली खेली जाती है, यही वजह है कि इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. मंदिरों में प्रिया-प्रियतम यानि राधा-कृष्‍ण तो होली (Holi) खेलते ही हैं, इस रंग और गुलाल में भक्‍त भी सराबोर होकर आते हैं. खासतौर पर बरसाना, वृंदावन, मथुरा, नंदगांव और दाऊजी के मंदिरों में अलग-अलग दिनों में होली धूमधाम से मनाई जाती है, हालांकि फुलैरा दौज से फूलों की होली का आयोजन ब्रज के सभी प्रमुख मंदिरों में हो जाता है.

इस बार 21 फरवरी को फुलैरा दौज के दिन बरसाना और वृंदावन में खासतौर पर मंदिरों में फूलों की होली खेली जाती है. बरसाना के राधारानी में मंदिर में फुलैरा दौज के दिन पूरे दिन फूलों की होली होती है. मंदिर के सेवायत आने वाले भक्‍तों पर फूल बरसाते हैं. फूलों की होली को लेकर बरसाना के राधारानी निज महल, राधा रानी मंदिर के मुख्‍य सेवाधिकारी किशोरी श्‍याम गोस्‍वामी न्‍यूज18 हिंदी से बातचीत में बताते हैं कि फुलैरा दौज के दिन मंदिर में गुलाब के फूल और गेंदा के फूलों से होली खेली जाएगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

ब्रज के मंदिरों में होने वाली होली जग-विख्‍यात है. यहां देश-विदेश से लोग होली के रंग और गुलाल में सरोबोर होने आते हैं. (Photo-Anshuman Nandi)

किशोरी श्‍याम गोस्‍वामी बताते हैं कि कोरोना के आने के बाद से पिछले कुछ समय से मंदिर में होली बहुत ही सीमित रूप में हो रही थी. सिर्फ प्रिया-प्रियतम के मिलन और परस्‍पर प्रेम को दर्शाने वाले इस विशेष आयोजन को श्रीविग्रहों तक ही सीमित रखा गया था लेकिन इस बार होली धूमधाम से मनाई जाएगी. इस बार प्रशासन और मंदिर प्रबंधन सभी पूरी तरह तैयार हैं. बाहर से आने वाले भक्‍तों को होली में सराबोर करने की पूरी तैयारी है.

गोस्‍वामी बताते हैं कि हर साल मनाई जाने वाली पुष्प होली के लिए कई दिन पहले से ही फूलों का ऑर्डर दे दिया जाता है. इस बार 21 फरवरी को होने वाली फूलों की होली के लिए करीब 4 क्विंटन गुलाब और गेंदा के फूलों का ऑर्डर दे दिया गया है. मंगलवार को सुबह से शाम तक मंदिर में फूल और गुलाल मिलाकर होली खेली जाएगी.

वहीं वृंदावन की बात करें तो प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर, राधावल्‍लभ मंदिर सहित अन्‍य मंदिरों में फुलैरा दौज के दिन गुलाल और फूलों की होली का आयोजन होगा. इन मंदिरों में वैसे तो रोजाना ही भक्‍तों पर गुलाल उड़ रहा है लेकिन इस दिन विशेष रूप से होली होगी. ऐसे में भक्‍त मंगलवार के दिन वृंदावन पहुंचकर इस होली का आनंद उठा सकते हैं.

Tags: Barsana, Holi, Mathura news, Vrindavan


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!