खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम में बाड़मेर की बच्ची की मौत: अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में ले गये शव, बाबा जी ने भवूती भी दी पर नहीं बची, बोले ले जाओ..

(लखन राजपूत) Video

छतरपुर: बागेश्वर धाम आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसे उसके शव को परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस 11,500 में बाड़मेर राजस्थान ले गये हैं।

जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय बच्ची विष्णु कुमारी पिता बुधराम, अपनी मां धम्मू देवी और मामी गुड्डी के साथ बाड़मेर से 17 फरवरी को बागेश्वर धाम आई हुईं थीं। परिजनों के मुताबिक बच्ची को फिट/मिर्गी के दौरे आते थे उन्होंने यहां के चमत्कार को सुना तो वे उसे लेकर बागेश्वर धाम आये जहां उसकी मौत हो गई।

धाम पर बच्ची को मिर्गी के दौरे आए, रात भर बच्ची जागी रही, जिसके चलते जब दोपहर में उसकी आंखे झपकी तो परिजनों ने समझा बच्ची सो गई है। लेकिन शरीर में हलचल न होने के बाद उन्हें आशंका हुई तो वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, बच्ची की मामी गुड्डी ने बताया कि डेढ साल से धाम आ रहे हैं। इस बार 17 फरवरी शनिवार से बच्ची को परेशानी ज्यादा थी। उसे बाबा जी के पास ले गए तो उन्होंने भवूती भी दी पर नहीं बची बोले शांत हो गई ले जाओ इसे।

इतना ही नहीं जिला अस्पताल में चेकअप और मौत की पुष्टि करने के बाद परिजन उसे अपने घर राजस्थान बाड़मेर ले जाना चाहते थे जहां उन्हें सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली जिससे वह 11,500 में प्राइवेट एंबुलेंस करके ले गए।

इस दौरान मानवता को शर्मशार कर देने वाली भी एक तस्वीर निकलकर सामने आई है। जहां उन्हें बच्ची के शव को अस्पताल से एंबुलेंस तक ले जाने के लिये स्ट्रेचर नहीं मिला तो बच्ची की मामी गुड्डी शव को गोद में उठाकर अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस तक ले गये। मामले में जब हमने इस बाबत पीड़ित परिवार से पूछा तो वे रो बिलख रहे और गमगीन थे और कुछ भी नही बोले।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!