दतिया मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग में किया था आवेदन, 15 फरवरी को पूरे किए 90 साल | Applied in the anatomy department of Datia Medical College, completed 90 years on February 15

टीकमगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के वरिष्ठ साहित्यकार हरि विष्णु अवस्थी ने अपनी देह दान कर दी है। उन्होंने देह दान की इच्छा के चलते दतिया मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में संपर्क किया था। एनाटॉमी विभाग दतिया के विभागाध्यक्ष ने उनकी इच्छा को स्वीकार करते हुए पत्र जारी किया है।
हरि विष्णु अवस्थी ने शासकीय शिक्षक के साथ-साथ कई साहित्यों का लेखन किया। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने “बुंदेलखंड का जल प्रबंधन” “बुंदेलखंड की कवियात्रियां” और “बुंदेलखंड में महात्मा गांधी की यात्राएं और स्वतंत्रता संग्राम” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर साहित्य लेखन किया। उनकी अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा किताबों का प्रकाशन हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने पांच अभिनंदन ग्रंथों का संपादन भी किया। हाल ही में उन्होंने देह दान करने के संबंध में दतिया मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग में आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया है।
15 फरवरी को 90 साल पूरे किए
शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरि विष्णु अवस्थी ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को 90 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है। उम्र के इस पड़ाव में देह दान करने का विचार मन में आया, इसलिए दतिया मेडिकल कॉलेज में देह दान के लिए फार्म भरा था। मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग ने फार्म को स्वीकार करते हुए पत्र जारी किया है।



Source link