डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
खजुराहो में तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को टक्कर मारकर घायल किया

खजुराहो-पर्यटन नगरी खजुराहो में शाम 4 बजे खजुराहो से बमीठा मार्ग की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्र. MP 34 CA 1751ने शिल्पी तिराहे के पहले भुग्गन टायर वाले की दुकान पर किनारे खड़े विजय यादव तथा प्रकाश पटेल ड्राइवर को टक्कर मार कर घायल कर दिया,टक्कर इतनी तेज थी कार टक्कर के दौरान फुटपाथ पर चढ़ गई,कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया,जानकारी मिलने पर पुलिस की 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को खजुराहो अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया और कार्यवाही शुरू कर दी,जानकारी के अनुसार घायलों के पैर टूट गए हैं।
