एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

Video/पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई की दबंगई: दलित की बेटी की शादी में नशे में धुत्त, मुँह में सिगरेट, हाथ में अवैध पिस्तौल लेकर धमकाया!

Dheeraj Chaturvedi

छतरपुर. गढ़ा के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई भी विवाद में फंस गया है. धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग उर्फ सौरव गर्ग की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग एक शादी में लोगों से मारपीट करता दिख रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में पंडित धीरेंद्र का छोटा भाई लोगों को पिस्तौल से धमकाता भी दिख रहा है.

Video

https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Framasre.ahirwar.7%2Fposts%2Fpfbid034WESVPBVFEtJ9HNkXHpYeuiVsPsqVvPsAV2XCmF3uu5nYf3nxqNiRKNW4Mxfdp6El&show_text=true&width=500

दलित परिवार गिड़गिड़ा रहा पर उसके साथ मारपीट कर उसे मारने की धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि शादी में राई क्यों बजा रहा है,,, बागेश्वर धाम के गाने बजा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री का भाई आतंक का पर्याय बना है तो धीरेन्द्र शास्त्री का दामन तो कलंकित होगा। मुख्यमंत्री से लेकर पूरे देश की सरकार जब धीरेन्द्र शास्त्री के चरण वंदन होंगी तो अपने ताकतवर रसूख की दम पर बाहुबल का नजारा दिखेगा ही। दलित परिवार पुलिस की शरण में नहीं जा सकता क्यों कि उसे महंत की ताकत का एहसास है। अब वीडियो के वायरल होने के बाद क्या छतरपुर पुलिस में वहीं हिम्मत अपराध दर्ज करने की होंगी, जिस तरह वह अन्य वायरल वीडियो पर अवैध शस्त्रधारियों पर अपराध दर्ज करती है, यह बड़ा सवाल है।

facebook par viral video screenshot

पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में हासिल जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा निवासी कल्लू अहिरवार की पुत्री सीता की शादी छतरपुर जिले के ही लवकुशनगर क्षेत्र के ग्राम अक्टोहा निवासी आशाराम अहिरवार के पुत्र आकाश के साथ बीती 11 फरवरी को संपन्न हुई। जिस परिवार में शादी हो रही थी उसने बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने से इंकार कर दिया था। दलित बेटी के विवाह का पंडाल सजा था और साउंड पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध राई नृत्य का गाना बज रहा था। बताया जा रहा है कि शादी में आतंक का विघ्न डालते हुए कुछ युवक जा पहुंचे। आरोप है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सौरभ उर्फ़ शालीग्राम ने नशे में धुत्त, मुँह में सिगरेट और हाथ में अवैध पिस्टल लेकर शादी समारोह में आतंक मचाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक गालियों की बौछार के साथ चिल्ला रहा है कि राई गाने की जगह बागेश्वर धाम के गाने बजाओ। गढ़ा गांव के राम आसरे ने यह वीडियो अपने फेसबुक पर शनिवार को वायरल किया है। अब देखना है कि वायरल वीडियो के आधार पर छतरपुर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। सनद रहे कि अवैध असलाहा के साथ वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य लोगो पर अपराध दर्ज करती रही है। कहीं ऐसा ना हो कि रसूख और ताकत के सामने पुलिस का क़ानून असहाय ना हो जाये

हालांकि बुंदेलखंड समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!