ऐसी झांकियां देखी नहीं होंगी कभी:महाशिवरात्रि पर भक्ति कार्यक्रमों में दिखी जबरदस्त क्रिएटिविटी – Indore Mahashivratri 2023 Event And Creativity

स्था नमो नवगृह शनि एवं संस्था सत्यमेव जयते की मेजबानी में शनिवार को बाणेश्वर कुंड से भगवान बाणेश्वर महादेव की भव्य बारात निकाली। भगवान शिव की इस बारात में भूत-पिशाच, चुडैल, देवी देवताओं के साथ-साथ शिव भक्त और क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। बाणेश्वरी कुंड से निकली भगवान बाणेश्वर महादेव की इस भव्य बारात में युवाओं द्वारा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया साथ दो किलोमीटर की शिव बारात में 101 मंचों के माध्यम से शोभायात्रा का स्वागत भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया। संस्था नमो नवगृह शनि एवं सत्यमेव जयते के संरक्षक केके यादव, आयोजक शिवम यादव ने बताया कि भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा इस वर्ष महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में हर्षोउल्लास और धूमधाम से निकाली गई।
भगवान शिव की इस शोभायात्रा की शुरूआत सभी शिव भक्तों द्वारा बाणेश्वरी कुंड स्थित बाबा बाणेश्वर महादेव के पूजन एवं जलाभिषेक के साथ की। इसके पश्चात सुबह 11 बजे बाणेश्वरी कुंड से भगवान बाणेश्वर की बारात बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। भगवान शिव की इस बारात में श्रृंगारित शिवजी भूत, पिशाच, चुड़ैल एवं अन्य देवी-देवताओं के साथ पैदल चल रहे थे तो वहीं शिव भक्त और क्षेत्रवासी भी उनके साथ-साथ जयकारा लगाते हुए यात्रा के मार्ग मे भजनों पर नाचते-झूमते शामिल हुए। भगवान बाणेश्वर महादेव की इस भव्य शोभायात्रा में शिव विवाह व शिव तांडव की झांकी के साथ ही गंगा मातात एवं पं. प्रदीप मिश्रा की झांकी भी थी जो शोभायात्रा के मार्ग में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
वहीं शिवजी की बारात में युवाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। बाणेश्वरी कुंड क्षेत्र से निकली इस शिव यात्रा ने संपूर्ण क्षेत्र को शिवमय कर दिया था। यात्रा का बाणगंगा क्षेत्र की अलग-अलग संस्थाओं और संगठन द्वारा विभिन्न मंचों के माध्यम से यात्रा का स्वागत भी पुष्पवर्षा कर किया। यात्रा में शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण की वेशभूषा में शामिल कलाकार नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए यात्रा के मार्ग में चल रहे थे। शिवजी की इस बारात में घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजों के साथ-साथ संत समाज भी सभी को अपनी आशीष प्रदान करते हुए यात्रा में शामिल थे। शोभायात्रा में भजन गायक अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दे रहे है।
शोभायात्रा के मध्य भाग में भगवान बाणेश्वर का भव्य रथ था जिसे मातृशक्तियां अपने हाथों से खींचते हुए शोभायात्रा के मार्ग में चल रही थी। बाणेश्वर महादेव की इस शोभायात्रा में 50 से अधिक शिव भक्त अपने हाथों में पताका लिए यात्रा के मार्ग मेें भगवान शिव के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। भगवान बाणेश्वर की शोभायात्रा बाणगंगा स्थित बाणेश्वरी कुंड से जलाभिषेक के साथ प्रारंभ होकर बाणगंगा नाका, बादल का भट्ट, कुम्हारखाड़ी होते हुए मरीमाता चौराहा पहुंची। जहां इस शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में दादू महाराज, रामगोपाल महाराज, पं. पवन शर्मा, विधायक संजय शुक्ला, दीपू यादव, कृपाशंकर शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता, कृष्णमुरारी मोघे, सभापति मुन्नालाल यादव, निरंजनसिंह चौहान, राजेंद्र राठौर, जीतू यादव, विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, अरविंद बागड़ी के साथ कई राजनीतिक पार्टी से जुड़े व शिव भक्त शामिल हुए थे।
पंचकुईया स्थित वीर बगीची में अलीजा सरकार का अद्र्धनारिश्वर स्वरूप निहारने भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। सुबह से शाम तक भक्तों की लंबी कतारें यहां लगी रही। महाशिवरात्री पर्व पर संतानेश्वर मंदिर में जहां भक्तों ने अभिषेक-पूजन कर आशीर्वाद लिया तो वहीं मंदिर परिसर में भक्त मण्डल द्वारा 100 क्वींटल फलाहार का वितरण कर भक्तों प्रसादी बाटी। वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि बाल ब्रह्मचारी गादीपति श्री पवनानंदजी महाराज के सान्निध्य में महाशिवरात्री पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अलीजा सरकार का दरबार 1200 किलो हरे व सफेद अंगूर से सजाया गया था, इसी के साथ गर्भगृह में अलीजा सरकार ने अद्र्धनारिश्वर स्वरूप में दर्शन दिए।
Source link