Ashes 2023: तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले इंग्लैंड ने की प्लेइंग 11 घोषित, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर | Ashes 2023 ENG vs AUS: England announced playing 11 for 3rd test against Australia.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023
3rd
Test,
England
Playing
11:
एशेज
सीरीज
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
लगातार
दो
टेस्ट
मैचों
में
हारने
के
बाद
इंग्लैंड
ने
तीसरे
टेस्ट
मैच
के
लिए
अपनी
प्लेइंग
इलेवन
में
कुछ
बड़े
बदलाव
किये
हैं।
मुकाबले
से
एक
दिन
पहले
इंग्लैंड
ने
अपने
ग्यारह
खिलाड़ियों
की
घोषणा
कर
दी
है।
इंग्लैंड
की
टीम
से
लॉर्ड्स
टेस्ट
में
खेलने
वाले
दो
खिलाड़ियों
को
बाहर
कर
दिया
गया
है।
प्लेइंग
इलेवन
में
उनकी
जगह
नए
नामों
को
शामिल
कर
लिया
गया
है।
तीसरा
टेस्ट
मैच
हेडिंग्ले
में
खेला
जाना
है।
यह
मुकाबला
गुरुवार
को
शुरू
हो
रहा
है।

इंग्लिश
टीम
से
दिग्गज
तेज
गेंदबाज
जेम्स
एंडरसन
को
बाहर
कर
दिया
गया
है।
उनके
अलावा
जोश
टंग
को
भी
प्लेइंग
इलेवन
में
जगह
नहीं
मिल
पाई
है।
दोनों
खिलाड़ियों
की
जगह
क्रिस
वोक्स
और
मार्क
वुड
को
शामिल
किया
गया
है।
वोक्स
बल्लेबाजी
भी
अच्छी
कर
लेते
हैं।
अजित
अगरकर
का
22
साल
पुराना
बैटिंग
रिकॉर्ड
आज
भी
कायम,
रोहित
और
कोहली
भी
नहीं
तोड़
पाये
ओली
पोप
के
चोटिल
होने
से
इंग्लिश
टीम
को
बड़ा
झटका
लगा
है।
इंग्लैंड
की
टीम
में
उनकी
जगह
मोईन
अली
को
शामिल
किया
गया
है।
मोईन
अली
अपनी
ऑफ़
स्पिन
गेंदबाजी
के
अलावा
बेहतरीन
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
उनके
आने
से
टीम
को
निश्चित
रूप
से
कुछ
मजबूती
मिलेगी।
बर्मिंघम
में
खेले
गए
पहले
टेस्ट
मैच
में
हार
के
बाद
इंग्लैंड
के
लिए
लॉर्ड्स
में
भी
राहत
नहीं
दिखी।
लॉर्ड्स
टेस्ट
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
43
रनों
से
जीत
दर्ज
करते
हुए
सीरीज
में
2-0
की
बढ़त
हासिल
कर
ली।
अब
एक
मैच
और
हारने
पर
इंग्लैंड
यह
सीरीज
भी
गंवा
बैठेगी।
पिछले
मैच
में
इंग्लैंड
की
बैटिंग
खराब
रही
थी।
पहली
पारी
में
कम
रन
आने
के
कारण
इंग्लैंड
को
पराजय
का
सामना
करना
पड़ा।
हालांकि
दूसरी
पारी
में
बेन
स्टोक्स
के
बल्ले
से
शानदार
155
रनों
की
पारी
देखने
को
मिली
थी।
इंग्लैंड
की
प्लेइंग
11
जैक
क्रॉली,
बेन
डुकेट,
हैरी
ब्रूक,
जो
रूट,
जॉनी
बेयरस्टो,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
मोईन
अली,
क्रिस
वोक्स,
ओली
रॉबिनसन,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
मार्क
वुड।
English summary
Ashes 2023 ENG vs AUS: England announced playing 11 for 3rd test against Australia.
Source link