देश/विदेश
भांग पीने के बाद क्या होता शरीर में, कैसे और कितनी देर में चढ़ता है इसका नशा

महाशिवरात्रि का भगवान शिव का दिन है. पूरे देश में भगवान शिव का त्योहार जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है. इस पर्व पर मंदिरों और शिवभक्तों में भांग की ठंडाई या सेवन का भी रिवाज है. वैसे भांग हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है. भांग का सेवन दूसरे नशीले पदार्थों के सेवन से एकदम अलग है. इसका नशा भी बिल्कुल अलग तरह का होता है.
Source link