Tiger Deaths In Mp:चीते बढ़ रहे…बाघ खोते जा रहा मध्यप्रदेश, इस साल अब तक नौ टाइगर की मौत – Tiger Deaths In Mp Nine Tiger Deaths In Madhya Pradesh So Far In The Year 2023

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश टूरिज्म का आपने वीडियो जरूर देखा होगा, जिसमें गाना बजता है ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ इस वीडियो में खासतौर पर वाइल्ड लाइफ और टाइगर को अलग से ही हाइलाइट किया जाता है। लेकिन टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश का हाल सबसे बुरा है।
बताते चलें, इस साल मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा नौ बाघों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर राजस्थान है, जहां तीन बाघों की मौत हुई। कर्नाटक और उत्तराखंड में दो मौत दर्ज हुईं तो असम और केरल में एक-एक बाघ की मौत हुई है।
साल 2022 में एमपी में 34 टाइगरों की मौत…
देश में बाघों के संरक्षण के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में ही बाघों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में साल 2022 में कुल 34 बाघों की मौत हुई थी। वहीं, देश में बाघों की आबादी के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद कर्नाटक में 15 बाघों की जान गई थी।
Source link