Omg currency note worth lakh showered during gujarat sarpanch nephew indian wedding watch viral video

हाइलाइट्स
गुजरात की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भतीजे की शादी में पूर्व सरपंच और लोगों ने उड़ाया लाखों का नोट
शादी में आए मेहमान नोट उठाने दौड़े
नई दिल्ली. इंडियन शादियों (Indian Wedding) में आपने दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से लेकर रीति-रिवाजों की कई वीडियो देखी होंगी. अब सोशल मीडिया पर देसी वेडिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान ही रह जाएंगे. ट्विटर पर @akshayhspatel नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में शादी समारोह में लोग घर से छत से लाखों रुपये के नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. टाइम नाऊ न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये चौंकाने वाला वीडियो गुजरात के केकरी तहसील के सेवड़ा अगोल गांव का है.
बताया जा रहा है कि यहां एक सरपंच के भतीजे की शादी हो रही थी. इस दौरान लोगों खुशी में नोटों की बौछार कर रहे थे. शादी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर नोटों की बारिश देखकर हैरान हो रहे हैं.
घर की छत से लोगों ने उड़ाए पैसे
टाइम नाऊ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गांव के पूर्व सरपंच के बेटे और उसके भाई के शादी का समारोह चल रहा था. वीडियो में परिजन बालकनी और छत से 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट फेंकते देखे जा सकते हैं. वीडियों में नोटों को हवा में उड़ता देखा जा सकता है. वहीं समारोह के दौरान गाने की बीट पर डांस कर रहे लोग मेहमान नोटों को उठाते भी देखाई दे रहे हैं.
#SorosGang भिखारी ए भारत हे तेरे वाहा filmo मे रुपीया उडते हे
गुजरात मेहसाणा pic.twitter.com/T7lKnK8AnA— akshaypatel (@akshayhspatel) February 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat news, Trending news, Viral video
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 19:59 IST