देश/विदेश
पाकिस्तान से लौटे गेमरा राम की कहानी: जेल में उल्टा लटकाकर पीटते थे, 6 महीने टॉर्चर किया, और…

Gemara Ram Barmer Story: पाकिस्तान की जेल में 28 महीने से अधिक समय तक रहकर लौटे राजस्थान के बाड़मेर के गेमरा राम पर वहां जबर्दस्त अत्याचार किए गए. पाकिस्तान (Pakistan) में उसे कई बार जेल में उल्टा लटकाकर जानवरों की तरह पीटा गया. शनिवार को बाड़मेर पहुंचे गेमरा राम ने बताया की गलती से सीमा पार करने की सजा क्या होती है यह उसे पाकिस्तान की जेल (Pakistani Jail Story) में पहुंचने के बाद पता चला. बाड़मेर पहुंचे गेमराराम ने बताया कि पाकिस्तान जेल में उसे क्या क्या यातनाएं झेलनी पड़ी?
Source link