10 हजार श्रद्धालुओं को 50 नावों ने लगाए 200 फेरे, नर्मदा पार कराया, सोमवती अमावस्या पर होगी समाप्ति | 50 boats made 200 trips to 10 thousand devotees, crossed Narmada, will end on Somvati Amavasya

- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- 50 Boats Made 200 Trips To 10 Thousand Devotees, Crossed Narmada, Will End On Somvati Amavasya
हरदा34 मिनट पहले
नेमावर से शुरू हुई पंचकोशी यात्रा के तीसरे दिन नर्मदा तट स्थित हंडिया के रिद्धनाथ घाट से रवाना हुई। शनिवार सुबह यात्रियों ने नर्मदा स्नान कर पूजन अर्चना की। इसके बाद सुबह करीब 6 बजे पदयात्रा शुरू कर ऊचान नर्मदा घाट पहुंचे। प्रशासन ने नर्मदा तट पर प्रशासन ने 50 से अधिक नावों की व्यवस्था की है। शनिवार सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक करीब 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं को ऊचान घाट से नर्मदा पार करा कर जिले के राजोर घाट पर उतारा गया।
5 दिनों तक चलने वाली आस्था की अनूठी इस पैदल यात्रा के दौरान श्रद्धालु रास्ते भर भगवत भजनों का गायन कर रहे थे। वहीं रास्ते में लगाए गए डीजे और माइक पर महिलाओं और पुरुषों के द्वारा जमकर नृत्य किया। उधर, प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जगह-जगह घाट पर होमगार्ड और पुलिस जवानों को तैनात किया है। साथ ही हर नाव पर पार कराने के दौरान एक जवान की तैनाती की गई थी।
कलेक्ट ऋषि गर्ग, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, एएसपी राजेश्वरी महोबिया, एसडीएम श्रुति अग्रवाल, हंडिया तहसीलदार शिवदत्त कटारे सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उचान घाट पर मौजूद रहकर यात्रियों को सकुशल नर्मदा पार करा रहे थे।

यात्रा में शामिल श्रद्धालु पिपल्या निवासी तरुण गौर का कहना है कि मैं अपने परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर पंचकोशी यात्रा कर रहा हूं। यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पद यात्रियों का ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत कर स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाती है। वही क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना और अच्छी फसल होने की कामना को लेकर बड़ी संख्या में लोग अपनी मर्जी से शामिल होते है।

देवास जिले के नेमावर स्थित सिद्धनाथ मंदिर में ध्वज पूजन के साथ 16 फरवरी को पंचक्रोशी यात्रा शुरू हुई। इसी दिन रात्रि पड़ाव बिजलगांव किया। इसके अगले दिन 17 फरवरी को हंडिया पहुंचकर रात्रि विश्राम करने के बाद यात्रा 18 फरवरी को हरदा जिले के ऊंचान घाट पहुंची है। इसके बाद 18 फरवरी शनिवार को यात्रा का रात्रि पड़ाव ऊंचान घाट होगा।जबकि 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नर्मदा पार कर ली है।
शनिवार को हरदा जिला प्रशासन ने करीब 50 से अधिक नावों के माध्यम से करीब 10 हजार से अधिक पदयात्रियों को नर्मदा पार करा दिया है। वहीं करीब 5 से 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का अगले दिन नाव से नर्मदा पार कर 19 फरवरी को रात्रि पड़ाव संदलपुर में होगा। 20 फरवरी को नेमावर पहुंचकर पंचक्रोशी यात्रा का समापन होगा
Source link