Mp News:छोटे से गांव समसपुरा के सरकारी स्कूल के बच्चों की अंग्रेजी लिखावट दिल जीत लेगी – The English Handwriting Of The Children Of Government School Of Samaspura Village Of Khargone Will Win Hearts

खरगोन के समसपुरा गांव के बच्चों की अंग्रेजी लिखावट चर्चा में है।
– फोटो : नरेंद्र चौधरी
विस्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गांव में पढ़ने वाले बच्चे अब चर्चा में हैं। उनकी अंग्रेजी की लिखावट देखने वाले को मोहित कर लेती है। कहा जाता है कि यहां के बच्चे शब्द लिखते नहीं, शब्द गढ़ते हैं। इस स्कूल के एक नहीं बल्कि सभी 41 बच्चों की इंग्लिश राइटिंग एक दूसरे को मात देती है।
हम बात कर रहे हैं खरगोन जिले के महेश्वर जनपद पंचायत के छोटे से गांव समसपुरा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की। स्कूल में प्राचार्य सहित दो स्टाफ मेंबर हैं। स्कूल भले ही छोटा है लेकिन यहां के बच्चों की राइटिंग किसी का भी दिल जीत लेगी। वो भी इंग्लिश की कर्सिव राइटिंग, जो किसी भी प्राइवेट स्कूल के लिए भी चुनौती पेश कर सकते हैं।
Source link