who is manul chudasma new mariam in ali baba dastaan e kabul tunisha sharma | तुनिषा शर्मा की मौत के बाद अब मनुल बनेंगी अगली मरियम

manul chudasama as mariam
फेमस टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में मरियम का मुख्य किरदार निभाने वालीं तुनिषा शर्मा की जगह अब मनुल चुडासमा ने ले ली है। Tunisha Sharma ने 24 दिसंबर को सीरियल की शूटिंग के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा शर्मा के निधन के बाद से मरियर के किरदार ने लिए मेकर्स एक्ट्रेस की तलाश में थे जो कि अब खत्म हो चुकी है। तुनिषा शर्मा की जगह अब मनुल चुडासमा (Manul Chudasama) ये किरदार निभाएंगी। इससे पहले भी मनुल कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। मनुल चुडासमा (Manul Chudasama) ने टीवी की दुनिया में ‘एक थी रानी, एक था रावण’ शो से डेब्यू किया था।
मनुल चुडासमा ‘तेनाली रामा’ में भी काम कर चुकी हैं
‘एक थी रानी, एक था रावण’ सीरियल साल 2019 में टेलीकास्ट हुआ था, हालांकि इस शो को ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी। मनुल चुडासमा (Manul Chudasama) ने इस सीरियल को कम समय में ही अलविदा कह दिया था। जानकारी के मुताबिक, सीरियल की कहानी में बदलाव किए गए थे और उन बदलावों के बाद मनुल किरदार के लिए फिट नहीं थीं। जिस वजह से सीरियल के मेकर्स ने मनुल चुडासमा (Manul Chudasama) को सीरियल से बाहर कर दिया था। इस के बाद मनुल ने ‘बृज के गोपाल’ और ‘तेनाली रामा’ जैसे शोज में काम किया। जहां से उनकी पहचान घर-घर में हुई।
तुनिषा शर्मा ने शूटिंग सेट पर लगाई थी फांसी
अब देखना होगा मनुल को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में मरियम के किरदार में दर्शकों को कितना प्यार मिलता है। बता दें कि ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिसके बाद ये शो कुछ दिनों के लिए बंद भी हुआ था। हालांकि बाद में शो में अली बाबा का किरदार निभाने वाले एक्टर को रिप्लेस करके दोबारा इसे टेलीकास्ट किया जाने लगा।
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने कहा पहले सुहागरात हुई अब शादी होगी, जानिए क्यों एक्ट्रेस ने छुए वकील के पैर