रीवा में खेत की रखवाली करने गए किसान की सुबह सड़क के किनारे मिली लाश, अज्ञात वाहन के ठोकर मारने की आशंका | Dead body found on the side of the road in the morning of a farmer who went to guard the field in Rewa

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Dead Body Found On The Side Of The Road In The Morning Of A Farmer Who Went To Guard The Field In Rewa
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सौर गांव का मामला
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सौर गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात 11.30 बजे किसान 100 मीटर दूर खेत की ओर मवेशी देखने गया था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर रौंद दिया। रातभर किसान सड़क के किनारे पड़ा रहा। ऐसे में इंटरनल ऑर्गन में चोट के कारण किसान की मौत हो गई।
गुरुवार की सुबह 6 बजे सड़क के किनारे लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव के एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। साथ ही शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। बवाल की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी। नहीं मानें तो एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई। तब परिजन लाश उठने दिए है।
ये है मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि लालगांव-बैकुंठपुर रोड स्थित सौर गांव के पास सड़क के किनारे भीमसेन यादव पुत्र स्वर्गीय गोपाल यादव 55 वर्ष की लाश मिली है। मृतक सौर गांव का रहने वाला है। वह रात में घर से 100 मीटर दूर खेत की रखवाली करने गया। चर्चा है कि किसान मवेशी को खदेड़ रहा था। इसी बीच किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे की 90 फीसदी संभावना
घटनास्थल का निरीक्षण करने सीन ऑफ क्रॉइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला पहुंचे है। जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए है। डॉ. शुक्ला का मामना है कि 90 फीसदी हादसे की संभावना है। वहीं 10 प्रतिशत चीजे पीएम रिपोर्ट के आधार पर क्लीयर होंगी। मृतक का घर दुर्घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी में है। इस कारण हत्या जैसी कोई बात नहीं हो सकती है।
एक घंटे चला बवाल
पुलिस की मानें तो मृतक किसान के बाएं तरफ की छाती में चोट के निशान है। ऐसा लग रहा है कि ठोकर के बाद घायल को साइड में किया गया है। किसान का पेट नीचे की ओर छिल गया है। जरकिन फटी है। टार्च टूटी मिली है। साथ ही कुल्हाड़ी भी टूटी दिखी है। अज्ञात वाहन के टुकड़े मिले है। हादसा 12 बजे के आसपास हुआ है। इधर मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाकर एक घंटे तक बवाल मचाए है।
Source link