Lions Caught On Camera in gir gujarat video viral

आजकल वन्यजीवों के आबादी के बीच घूमते दिखाई पड़ने की घटनाएं आम हो गई हैं. जंगलों की कटाई कर बसाए जा रहे इंसान इनके बेजुबानों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं. ऐसे में ये अपनी जगह वापस पाने के लिए आते हैं और हमलावर होकर इंसानों के लिए खतरा बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां शेरों का एक झुंड सड़क पर बेपरवाही से घूमता दिख रहा है. इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि कई शेर घूमते देखे जा सकते हैं. वीडियो को जाने-माने आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. नंदा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “एक और दिन, एक और गौरव…गुजरात की सड़कों पर चलते हुए.”
नंदा ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है उसमें 8 शेर घूमते दिखाई दे रहे हैं. ये सभी शेर आराम से घूमते हुए वहां लगे सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गए. ये सभी शेर एक लाइन में आगे बढ़ते जाते दिख रहे हैं. तभी आगे चल रहा शेर पास की छोटी सी दीवार पर चढ़ जाता है. उसके साथ ही एक और शेर भी वहां चढ़ जाता है. वीडियो में सामने से कोई वाहन भी आता दिख रहा है. वाहन की हेडलाइन काफी तेजी से चमकती दिख रही है. हालांकि वाहन चालक इन शेरों को देख लेता है और खतरे को भांपते हुए वहीं रुक जाता है.
Another day,
Another pride…
Walking on the streets of Gujarat pic.twitter.com/kEAxByqPUU— Susanta Nanda (@susantananda3) February 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat, Lion video, Viral video
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 21:11 IST