देश/विदेश

India will become Hindu nation Tej Pratap told Acharya Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham of BJP

हाइलाइट्स

महागठबंधन को बदनाम करने के लिए जंगलराज कह रही भाजपा- तेजप्रताप यादव.
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में सब भाई-भाई, यहां सभी धर्मों का सम्मान-तेजप्रताप.

पटना. हाल में ही अपने यहां भागवत कथा संपन्न करवा चुके बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा का बताया है. राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा का जो सपना है वह पूरा नहीं होगा.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि हिंदुस्तान हर धर्म के लोग का देश है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब भाई-भाई हैं. सारे धर्मों के समावेश से भारत बना है. यह सब भाजपा वाले लोग हैं. इन लोगों का दाल नहीं गलने वाली है. महागठबंधन की आगामी 25 फरवरी की रैली पर भाजपा के इस बयान पर कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा पता चल गया ना किसका राज है. काम का राज है, रोजगार का राज है.

तेजप्रताप यादव ने आगे कहा, हम लोगों ने नियुक्ति पत्र दिया है. भाजपा का राज खत्म हो गया अब रोजगार का राज है. भाजपा के जंगलराज के आरोप पर मंत्री ने कहा जंगलराज तो भाजपा बना रही है. केंद्र में जो भाजपा है वह जंगलराज बना रही है. हर जगह भाजपा हत्या और मर्डर करवा रही है.

आपके शहर से (पटना)

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो लालू राज एक बार फिर से बिहार में आ जाएगा. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा अभी महागठबंधन कर रहा है तो लालू राज ही है. नीतीश राज ही है. भाजपा को चश्मा लगा कर देखना होगा और वह चश्मा हम बनाने जा रहे हैं, क्योंकि बीजेपी पुरानी हो गई है और उसका आंख खराब हो गया है. अंधा हो गया है. तेजप्रताप यादव ने यह भी बताया कि उनकी पिता लालू प्रसाद यादव से रोज बातचीत होती है.

Tags: Bageshwar Dham, Bihar News, Bihar politics, Tejpratap yadav


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!