इंदौर-भोपाल एवं उज्जैन भोपाल एक्सप्रेस भी दोबारा हुई शुरु | Indore-Bhopal- and Ujjain Bhopal Express has been restarted by Railways

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर-भोपाल के लिए दो -दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन
लगातार ट्रेनों में भीड़ के चलते भोपाल से जयपुर के लिए दो दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 09731 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 16 एवं 18 फरवरी को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 6.20 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 एवं 19 फरवरी को भोपाल स्टेशन से सुबह 9.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रात 2 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, विजयनगर,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, उज्जैन एवं सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी।
इंदौर-भोपाल- एवं उज्जैन भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल
इंदौर-भोपाल- एवं उज्जैन भोपाल एक्सप्रेस की सेवा भी रेलवे ने बहाल कर दी है। रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत प्रस्तावित ब्लॉक के चलते दिनांक 12 से 23 फरवरी तक निरस्त की गईं गाड़ियों में से गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 09199/09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल की सेवा 15 से बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर होकर चलेगी।
Source link