मध्यप्रदेश

Rajadhiraj Ramraja Sarkar went out for water sports | जल विहार करने निकले राजाधिराज रामराजा सरकार: जवानों ने सशस्त्र सलामी देने के बाद किया डोले को रवाना, एक से बढ़कर एक नयनाभिराम झांकियों ने मोहा मन – Niwari News


निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में प्रति वर्ष की तरह इस साल भी जलविहार महोत्सव उत्साह के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया। रामराजा सरकार हजारों भक्तों को दर्शन देते हुए बेतवा पहुंचे और नोक विहार किया। इस दौरान ढोल, बैंड के साथ पूरे नगर में भव्य झांकी निक

.

ओरछा के रामराजा सरकार डोल में विराजमान होकर बेतवा नदी में जलविहार करने निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। परंपरा अनुसार तहसीलदार सुमित गुर्जर की मौजूदगी में रामराजा सरकार को सशस्त्र सलामी के बाद मंदिर से रामराजा सरकार के डोल निकले।

नगर भ्रमण पर निकले रामराजा सरकार का भव्य चल समारोह पूरे राजसी के अंदाज में निकला। तहसीलदार सुमित गुर्जर विमानों को लेकर रामराजा मंदिर से बेतवा नदी ले गए। भव्य शोभायात्रा के बीच सभी डोल बेतवा पहुंचे और यहां पर रामलला सरकार ने जलविहार किया।

नगर भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर से निकले भव्य डोलों के साथ निकली। इस दौरान थाना प्रभारी जगतपाल सिंह समेत तमाम पुलिस जवान के अधिकारी मौजूद रहे। बात दे इसके बाद से नगर के घर-घर में विराजमान गणेश प्रतिमाओं को नगर परिषद द्वारा वाहन से सभी प्रतिमाओं को एकत्रित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नदी के पास बने कुंड में विसर्जित किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!