Raid on dairies in Bhind | भिंड में डेयरियों पर छापामारी: अफसरों ने दो दुग्ध वाहन, एक डेयरी, मिष्ठान भंडार से भरे सैम्पल – Bhind News

भिंड जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर फूड सेफ्टी अवसर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं यहां मिलावटखोरों पर फूड सेफ्टी विभाग के अफसर की नजर बनी हुई है मंगलवार को भिंड जिले के लहार क्षेत्र पर ढांचारा गांव में पहुंचकर फूड सेफ्टी अफसर ने डेरी व मिठाई की दुक
.
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाने पीने की सामग्री की गुणवत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किए हुए हैं। जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दुग्ध वाहनों, डेयरियों एवं मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर नमूना कार्रवाई की गई।
जिसमें सत्यपाल डेयरी ग्राम ढोंचरा के वाहन क्रमांक MP30 G 1271 से मिश्रित दूध के चार नमूने, नरेन्द्र सिंह बघेल ग्राम परसाला के वाहन क्रमांक MP30 ZD 0352 से मिश्रित दूध के पांच नमूने, गुप्ता डेयरी जैतपुरा तिराहा रौन से मिश्रित दूध के चार नमूने, न्यू बालाजी मिष्ठान भंडार ग्राम चौरई, लहार से बेसन के लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए। कार्रवाई दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल उपस्थित रहीं।
फूड सेफ्टी अफसरों ने भरे सैम्पल।
Source link