परासिया गुरुद्वारा के पास 10 बाइक को रौंदते हुये 5 लोगों को बस ने मारी टक्कर, मचा हड़कंप | Bus rammed 5 people while trampling 10 bikes near Parasia Gurudwara, created a stir

एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
परासिया में गुरुद्वारा के समीप हुए एक सड़क हादसे में एक वेकोलि कामगार की जान चली गई । वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए । घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है । मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से दमुआ मार्ग पर चलने वाली सवारी बस क्रमांक एमपी 48 पी 0 332 गुरुद्वारे के समीप से गुजरते हैं।
अचानक अनियंत्रित हो गई और गलत दिशा की ओर जा घुसी जिससे सड़क पर मौजूद लोग बस की चपेट में आकर घायल हुए और एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई सभी घायलों को परासिया अस्पताल ले जाया गया यहां से एक अन्य घायल जिसे गंभीर चोट आई हुई है उसे छिंदवाड़ा अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना में मरने व्यक्ति का नाम 50 वर्षीय ब्रजकिशोर रंगारे निवासी चांदामेटा बताया जा रहा है । जो कि पेंच कोयला क्षेत्र की विष्णुपुरी कोयला खदान नंबर 2 में कार्यरत था ।
हादसे के बाद मचा रहा हड़कंप
दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया लोगों का हुजूम बस के पास लगा रहा। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने मामले को संभाल लिया वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
लेकिन वह ऐसे इलाके में सड़क हादसे में एक बात तो साफ हो गई कि शहर की यातायात व्यवस्था काफी खराब है जिसके कारण इस तरह का हादसा देखने को मिला।
Source link