मध्यप्रदेश

Kubereshwar Dham: कुबेरश्वर धाम आने वाले लोगों को नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने बंद ट्रेनों का ब्लॉक किया निरस्त – People Coming To Kubereshwar Dham Sehore Will Not Have Trouble, Railways Canceled The Block Of Closed Trains


सीहोर आने वाली दो ट्रेनों का ब्लॉक निरस्त
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है, अब भक्तों को यहां आने में परेशानी नहीं होगी। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों का ब्लॉक निरस्त कर दिया है।

रतलाम मंडल ने कड़छा और बड़लई स्टेशन के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण 26 ट्रेनें निरस्त कर दी थीं, जबकि 58 ट्रेनें डायवर्ट की गई थीं। ऐसे में सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें 11 से 24 फरवरी तक निरस्त थीं, जिसके चलते कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी से होने जा रहे रूद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के सामने समस्या खड़ी हो गई थीं। रेलवे ने भक्तों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल, भक्तों की भीड़ को लेकर रेलवे ने ब्लॉक के कारण बंद की गई दो ट्रेनों का ब्लॉक  निरस्त कर दिया है। 15 फरवरी से 25 फरवरी दोनों ट्रेनें अपने समय पर रेलवे स्टेशन आएंगी।   

जानकारी के अनुसार रतलाम मंडल द्वारा निरस्त की गई ट्रेनों में कुछ ऐसी हैं जो सीहोर से होकर नहीं गुजरती थीं, लेकिन जो यहां से होकर जाती हैं उनमें आठ ट्रेनें हैं। इनमें 12 से 23 फरवरी तक उज्जैन-भोपाल, भोपाल-उज्जैन ट्रेन निरस्त रहना था। इसी तरह 11 से 23 फरवरी के बीच इंदौर -छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा-इंदौर और भोपाल के बीच चलनी वाली ट्रेन 12 से 23 फरवरी, तथा 19 से 23 फरवरी के बीच दाहोद-भोपाल, भोपाल-दाहोद ट्रेन निरस्त रहना था। इसे लेकर भक्तों ने डीआरएम को पत्र भेजा था। इसके साथ ही भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर कुबरेश्वर धाम पर आने वाली भक्तों की भीड़ को लेकर निरस्त की गई ट्रेनों के रूद्राक्ष महोत्सव चालू रहने तक पहले की तरह संचालन करने की बात कही थी। इसके बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है। 

रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के कड़छा-बड़लई के मध्य दोहरीकरण के लिए  ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया था, जिसमें 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस एवं 09199/09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल भी शामिल था। पीआरओ ने महाशिवरात्रि के दौरान उज्जैन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखने का हवाला देते हुए रेलवे द्वारा उपरोक्त दोनों ट्रेनों को पुन:आरंभ करने के निर्णय की बात कही है। हालांकि राजनैतिक सूत्रों का कहना है कि उज्जैन के अलावा सीहोर के कुबरेश्वर धाम पर होने वाले रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर भी इन ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया। पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 09199/09200 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 19303/19304  इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 15 से 23 फरवरी तक परिचालन पुन: शुरू किया गया है। 15 से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19303/19304  इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी। ज्ञात रहे भोपाल से उज्जैन के बीच चलने वाली 09200 ट्रेन भोपाल से रवाना होकर सीहोर स्टेशन पर आने का समय सुबह 7:18 मिनट है। इसी प्रकार उज्जैन से भोपाल तक चलने वाली ट्रेन 09199 उज्जैन से शाम 5:15 बजे रवाना होकर सीहोर रेलवे स्टेशन पर रात 8:08 बजे पहुंचती है। इसी प्रकार भोपाल इंदौर के बीच चलने वाली 19303 ट्रेन भोपाल से रवाना होकर रात 11:53 बजे आती है। वहीं इंदौर से रात 11:15 बजे रवाना होने वाली 19304 ट्रेन सुबह सीहोर स्टेशन पर सुबह 3:36 बजे पहुंचती है।

 

भक्तों की आस्था के आगे झुका रेलवे, बंद की गई ट्रेनों का ब्लॉक निरस्त,


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!