मध्यप्रदेश

बोले- हमें धक्के मारकर बाहर निकाला, वन कटाई रोकने को लेकर मिलना चाहते थे | Said – pushed us out, wanted to meet to stop deforestation

बुरहानपुर (म.प्र.)41 मिनट पहले

मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुधवार को बुरहानपुर पहुंचे। यहां से वह खकनार के रगई में जन संवाद समारोह में पहुंचे, लेकिन इस दौरान हंगामा हो गया।

दरअसल आदिवासी कोरकू समाज के लोग वन कटाई रोके जाने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया। इसके बाद कुछ लोग राज्यपाल जिस रोड से गुजरने वाले थे उस रोड पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने मामला संभाला और 2 कार्यकर्ताओं को राज्यपाल से मिलवाने की बात कही। तब कहीं आदिवासी माने।

हरीश कास्डेकर ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा- नावरा रेंज में जंगल की अवैध कटाई हो रही है। आज यहां आदिवासी समाजजन कटाई रोकने की मांग का लेकर राज्यपाल से मिलना चाह रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। हम राज्यपाल को अपनी समस्या बताना चाहते हैं। लेकिन हमें रोक दिया गया। हमें धक्का मारकर बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा यहां राज्यपाल आदिवासियों के बीच ही जन संवाद करने आए हैं और उनसे मिलने के लिए आदिवासियों को ही दूर किया जा रहा है। वहीं आदिवासी समाजजन ने बुरहानपुर के पूर्व महापौर अनिल भोंसले का वाहन रोककर उनसे कहा आपसे हम निवेदन करते हैं कि हमारे गांव में विकास यात्रा न आए। पूर्व महापौर भी मुस्कुराकर चल दिए।

सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी, विवाह से पहले कराएं जांच

आदिवासियों से जनसंवाद के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा-विवाह से पहले हर माता पिता अपने बेटा, बेटी की स्वास्थ्य की जांच कराएं। सिकल सेल नामक अनुवांशिक बीमारी से सावधान रहें, क्योंकि यह अनुवांशिक होने से बच्चों में भी यह बीमारी फैल सकती है। अफसर, जनप्रतिनिधि, कर्मचरी प्रत्येक बच्चे की जांच कराएं। जिस तरह चुनाव के लिए गांव.गांव घूमते हैं उसी तरह सिकलसेल एनीमिया के बच्चों को ढूंढने में सहयोग करें।

सिकलसेल को कोरोना से भी ज्यादा घातक बीमारी बताया

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा सिकल सेल को कोरोना से भी ज्यादा घातक बीमारी बताया। उन्होंने कहा-पहले कोरोना महामारी आई थी, लेकिन सिकलसेल एनीमिया की बीमारी उससे भी बड़ी है। यह प्रत्येक व्यक्ति को समझना होगी। अब भी बहुत कम लोगों की जांच हुई है। इस जांच को बड़े स्तर पर करना होगी। इसके लिए शिविर लगाए जाएं। शिविर में जो नहीं आए, उन्हें घर.घर से लेकर आओ।

आदिवासी भाउलाल के घर किया भोजन

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम रगई में एक आदिवासी भाउलाल के यहां भोजन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी भोजन किया।

यह है जयस संगठन की मांग

गांव की स्कूलों में शिक्षा के बेहतर इंतजाम नहीं है। पांच कक्षाओं को शिक्षक पढ़ाते हैं। नेपानगर क्षेत्र में लगातार वन कट रहा है। प्रशासन इसे रोकने में रूचि नहीं दिखा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!