देश/विदेश

Maruti Suzuki Focus on Safety launched Ciaz with new features like ESP Hill Hold Assist and ABS

हाइलाइट्स

कम मेंटेनेंस की वजह से मारुति कारों को पसंद किया जाता है.
देश में बिकने वाली प्रत्येक दूसरी कार मारुति की होती है.
कार खरीदार सिर्फ एक कमी की वजह उंगली उठाते हैं.

Maruti Suzuki Focus on Safety: मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है. देश में बिकने वाली प्रत्येक दूसरी कार मारुति की होती है. बजट फ्रेंडली और कम मेंटेनेंस खर्च की वजह से मारुति की कारों को बहुत पसंद किया जाता है. इन कारों में नए जमाने के मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाते हैं, लेकिन एक कमी है, जिसकी वजह से मारुति की कारों की बहुत आलोचना की जाती है. कार खरीदार सिर्फ इसी एक कमी की वजह उंगली उठाते हैं. ये बड़ा मुद्दा है सेफ्टी का, लेकिन मारुति अब इस कमी को दूर करने जा रही है.

मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में अपनी पॉपुलर सेडान कार सियाज को लॉन्च किया है. नई सियाज की खास बात यह है कि ये कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें ढेर सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. सियाज को पुराने मॉडल को Global NCAP की तरफ से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. अब उम्मीद की जा रही है कि नया मॉडल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मारुति सियाज, टाटा की टिगौर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी, क्योंकि इन कारों को काफी हद तक सेफ्टी की वजह से पसंद किया जता है.

ये भी पढ़ें-  रतन टाटा इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल, अधूरा रह गया प्यार, इस वजह से नहीं हो पाई शादी

नई सियाज में कई बदलाव किए गए हैं.

मारति की नई सियाज के सेफ्टी फीचर्स
सियाज, मीडियम साइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. यह केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. अब मारुति ने इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट्स, फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट-बेल्ट प्री-टेंशनर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डुअल फ्रंट एयरबैग्स जैसे नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं.

ये भी पढ़ें- आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर

अब सेफ्टी पर काम कर रही मारुति
भारत में बढ़ रहे सड़क हादसों की वजह से अब ज्यादा सेफ गाड़ियों की मांग बढ़ रही है. ग्राहक मजबूत कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. लोगों की इस प्राथमिकता का फायदा अब तक टाटा मोटर्स और महिंद्रा को होता आया है, क्योंकि दोनों भारतीय कंपनियां काफी सुरक्षिता गाड़ियां बनाती हैं. अगर देश की टॉप 10 सेफ गाड़ियों की बात की जाए तो महिद्रा और टाटा ही इसमें टॉप पर हैं. टॉप 10 कारों में अब सिर्फ मारुति कि विटारा ब्रेजा आती रही है. कंपनी ने पिछले साल नए सेफ्टी फीचर्स के साथ नया मॉडल लॉन्च किया है. पहले इसकी सेफ्टी रेटिंग 4 स्टार थी. उम्मीद है कि नए मॉडल के साथ इसकी सेफ्टी रेटिंग में इजाफा हो सकता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!