देश/विदेश
PHOTOS: फिजी में हिंदी की गूंज! धूमधाम से शुरू हुआ 12वां विश्व सम्मेलन, देखें मेहमानों का कैसे हुआ स्वागत

12th World Hindi Conference Fiji: इन दिनों फिजी (Fiji) में हिंदी की धूम मची हुई है. मौका है 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन (12th World Hindi Conference) का. यह सम्मेलन फिजी के पर्यटन स्थल नाडी में हो रहा है. आज इसका उद्घाटन भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और फिजी के पीएम एस. राबुका ने की. इस सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. आज से शुरू होने वाला यह ऐतिहासिक सम्मेलन 17 फरवरी तक चलेगा. इस सम्मेलन में कई विषयों पर चर्चा की जाएगी.
Source link