उड़ा की टीम ने डिग्री कॉलेज की टीम को हराया, प्रतियोगिता में पहला इनाम पंद्रह हजार | Uda’s team defeated the degree college team, the first prize in the competition was fifteen thousand

- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Uda’s Team Defeated The Degree College Team, The First Prize In The Competition Was Fifteen Thousand
हरदा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को शहर के इंदौर रोड स्थित आरआर रेसीडेंसी में साई क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री नितेश बादर व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर ओपनिंग मैच डिग्री कालेज एवं उड़ा की टीम के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जितने के बाद डिग्री कालेज की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 72 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए उड़ा की टीम ने मात्र 6 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में पहला इनाम 15 हजार,दूसरा सात हजार रुपये रखा गया है। इस अवसर भाजपा नेताओं ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Source link