OMG! कार की छत पर बैठकर किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर लड़कों को ढूंढ रही पुलिस

पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा के नये मुरादाबाद क्षेत्र का एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक थार जीप व क्रेटा एसयूवी के बोनट पर बैठकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए गाने के साथ वीडियो बना रहे हैं. इस वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली तो उसने फौरन गाड़ी के नंबर से स्टंट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर स्टंट का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नए मुरादाबाद एरिया का है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग ‘बच्चा-बच्चा बदमाश हो गया’ गाने पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं और गाड़ी के बोनट पर बैठे हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ती है तो थार और क्रेटा कार की छत पर बैठकर भी युवकों ने वीडियो बनाई. इस पूरे स्टंट के दौरान गाड़ी चल रही थी. वीडियो में दोनों गाड़ियों के नंबर साफ देखे जा सकते हैं.
गाड़ी के नंबर से की जा रही पहचान
मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. इसमें थार जीप और एक अन्य कार पर सवार होकर युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो से गाड़ी का नंबर निकाला जा रहा है. नंबर से इनकी पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Moradabad News, Publicity stunt, Social media, Up news in hindi, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 16:09 IST
Source link