बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री घूमेंगे वेनेटी बस में?

(धीरज चतुर्वेदी छतरपुर बुंदेलखंड)
कहा जाता है कि चमत्कार को नमस्कार। इसी नमस्कार के चरणमृत हो जाते है पूरे देश के क़ानून नियम। सरकार चरण वंदन, नेता चरण वंदन, पूरा तंत्र चरण वंदन। हकीकत यही खत्म नहीं होती। धर्म के बीच फैलते अधर्म की दासंता उस ग्राम गढ़ा के आंसू बहाते लोग है, जिनके आशियाने तोड़े जा रहे है। एक तरफ गरीबो की छत कुचल दो, वहीं दूसरी ओर ग्राम गढ़ा को प्रसिद्ध करने वाले बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आने वाले दिनों में शाही शौकत की वेनेटी बस में विचरण करेंगे। इस बस की जानकारी लेने के लिये सर्च किया गया तो जानकारी मिली कि यह बस फ़िल्म स्टार उपयोग करते है। जिसमे हर वो सुविधा होती है जो किसी घर से कम नहीं। इस बस के बारे में मिली जानकारी अनुसार वेनेटी बस में टॉयलेट, बाथरूम, बेड सहित शानदार लेड लगा होता है। जिसकी कीमत करोडो रूपये में होती है। अंदर की खबर अनुसार किसी भक्त ने गुरुदेव को वेनेटी बस की सलाह दी और गुरुदेव ने अपने करीबियों को इस बस के निर्माण का आदेश भी दे दिया है। पंजाब के लुधियाना सहित अन्य जगह इस तरह की बस निर्माण करने वाले वर्कशॉप से बस बनवाने की बातचीत जारी है। अगर यह खबर सत्य है तो आने वाले दिनों में बागेश्वर धाम के मुख्य महंत आलिशान वेनेटी बस में सफर करते दिखाई देंगे, चाहे उनके ग्राम गढ़ा में गरीबो के आशियाने उजाड़ धाम को चकाचोध करने का आतंक जारी हो।