देश/विदेश

Farmer leader rakesh tikait addressed the meeting in korba – कोरबा में गरजे राकेश टिकैत, बोले

कोरबा. छत्तीसगढ़ किसान सभा के विस्थापन पीड़ितों के संघर्ष सभा में किसान नेता राकेश टिकैत जमकर गरजे. कोरबा जिला के गंगानगर में आयोजित सभा में उपस्थित हजारों किसानों को उन्होंने विस्थापन के खिलाफ एकजुट संघर्ष करने का मंत्र दिया. टिकैत ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें जनता की आवाज नहीं सुनती, तो आंदोलनों की धमक से इन बहरी सरकारों को अपनी आवाज सुनाने के लिए देश की जनता तैयार है.

टिकैत ने कहा कि यह भूमि-विस्थापन के खिलाफ आम जनता के लड़ाकेपन का प्रतीक है. इस लड़ाई में वो कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हसदेव हो या कोरबा या हो बस्तर, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उद्योगपतियों को जमीन देना चाहती है. इसके लिए सरकार गरीबों से उनकी जमीन छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जमीन बचाने की लड़ाई सबसे बड़ी लड़ाई है. पूरे राज्य में 22 जगहों पर आंदोलन चल रहे हैं. इस संघर्ष को सभी संगठनों की चहलकदमी से साझा मोर्चा बना कर और मजबूत करना होगा.

किसान नेता ने कहा कि मजदूर-किसानों की एकजुटता का यही संदेश लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के 40 नेता पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी उद्देश्य से वो अभी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं. राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी कि किसान आंदोलनों से सरकार बातचीत करे या फिर उनके गुस्से का सामना करे.

गरीबों और किसानों की छीन रहे ज़मीन

छत्तीसगढ़ किसान सभा के कोरबा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा को राज्य सचिव संजय पराते और जिला सचिव प्रशांत झा ने भी संबोधित किया. उन्होंने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड यानी एसईसीएल पर बड़े पैमाने पर जमीन की जमाखोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में जमीन से जुड़ी अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं. लेकिन, इसकी जड़ में सत्ता में बैठी हुई कांग्रेस-बीजेपी ही है जो विकास के नाम पर पूंजीपतियों के लिए गरीबों की जमीन छीन रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 18:55 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!