स्पोर्ट्स/फिल्मी

PAK vs NZ: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान, मैदान पर होगी चौके-छक्कों की बारिश, जानें प्लेइंग 11 | PAK vs NZ 2nd T20 Toss Update Pakistan opt to bat against New Zealand

PAK vs NZ, 2nd T20, Toss Update: पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करने की होगी। वहीं पाकिस्तान अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगा।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Pakistan vs New zealand


PAK
vs
NZ,
2nd
T20I,
New
Zealand
tour
of
Pakistan,
2023:

लाहौर
के
गद्दाफी
स्टेडियम
में
पाकिस्तान
के
कप्तान
बाबार
आजम
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
दोनों
टीमों
की
कोशिश
टी-20
सीरीज
का
आगाज
जीत
के
साथ
करने
की
होगी।


पाकिस्तान
ने
जीता
था
मैच:

पांच
मैचों
की
टी20
सीरीज
का
आगाज
पाकिस्तान
ने
जीत
के
साथ
किया
था।
पहले
मुकाबले
में
न्यूजीलैंड
को
88
रन
से
हराकर
पाकिस्तान
ने
सीरीज
में
अपनी
बढ़त
ले
ली
है।
ऐसे
में
न्यूजीलैंड
की
कोशिश
दूसरे
मैच
को
जीतकर
सीरीज
को
बराबरी
पर
लाने
की
होगी।


94
रन
पर
सिमट
गई
थी
न्यूजीलैंड:

पहले
मैच
में
न्यूजीलैंड
के
बल्लेबाज
बुरी
तरह
से
फ्लॉप
रहे
थे।
183
रन
का
पीछा
करते
हुए
न्यूजीलैंड
की
पूरी
टीम
15.3
ओवर
में
94
रन
पर
सिमट
गई।
तेज
गेंदबाज
हारिस
रऊफ
ने
पाकिस्तान
के
लिए
शानदार
प्रदर्शन
करने
का
काम
किया।


नहीं
चले
टॉप
ऑर्डर
बल्लेबाज:

183
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
न्यूजीलैंड
टीम
की
शुरुआत
खराब
रही।
29
रन
तक
टीम
ने
तीन
विकेट
खो
दिए
थे।
जिसके
बाद
टीम
के
लिए
वापसी
करना
बेहद
मुश्किल
हो
गया।
कप्तान
टॉम
लाथम
ने
मार्क
चैपमैन
के
साथ
मिलकर
न्यूजीलैंड
की
पारी
को
संभालने
की
कोशिश
की।
लेकिन
यह
काफी
नहीं
रहा।


मैट
हेनरी
ने
ली
थी
हैट्रिक:

इन
दोनों
टीमों
के
बीच
पहले
टी-20
मैच
में
न्यूजीलैंड
के
तेज
गेंदबाज
मैट
हेनरी
ने
हैट्रिक
लेने
का
काम
किया
था।
शादाब
खान,
इफ्तिखार
अहमद
और
शाहीन
अफरीदी
को
आउट
कर
मैट
हेनरी
ने
लगातार
तीन
गेंदों
पर
तीन
विकेट
झटकने
का
काम
किया।
एक
बार
फिर
उनसे
बेहतर
गेंदबाजी
की
उम्मीद
होगी।


जोरदार
टक्कर
की
उम्मीद:

पाकिस्तान
और
न्यूजीलैंड
होने
वाली
पांच
मैचों
की
सीरीज
का
दूसरा
मुकाबला
बेहद
रोमांचक
हो
सकती
है।
पाकिस्तान
के
तेज
गेंदबाजों
के
खिलाफ
न्यूजीलैंड
के
बल्लेबाज
इस
मैच
में
रनों
की
बौछार
करने
की
कोशिश
करेंगे।
टीम
के
लिए
इस
मैच
में
जीत
जरूरी
है।

RCB vs DC: विराट कोहली ने सरेआम सौरव गांगुली से निकाली खुन्नस, नहीं मिलाया हाथ और फिर...RCB
vs
DC:
विराट
कोहली
ने
सरेआम
सौरव
गांगुली
से
निकाली
खुन्नस,
नहीं
मिलाया
हाथ
और
फिर…


पाकिस्तान
(प्लेइंग
इलेवन):

मोहम्मद
रिजवान
(विकेटकीपर),
बाबर
आजम
(कप्तान),
फखर
जमां,
सईम
अयूब,
शादाब
खान,
इफ्तिखार
अहमद,
इमाद
वसीम,
फहीम
अशरफ,
शाहीन
अफरीदी,
हारिस
रऊफ,
जमान
खान।


न्यूजीलैंड
(प्लेइंग
इलेवन):

टॉम
लैथम
(कप्तान),
चाड
बोवेस,
विल
यंग,
डेरिल
मिशेल,
मार्क
चैपमैन,
जेम्स
नीशम,
रचिन
रवींद्र,
कोल
मैककोन्ची,
हेनरी
शिपली,
मैट
हेनरी,
बेन
लिस्टर

Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
के
कैच
पकड़ते
ही
Anushka
Sharma
ने
स्टैंड
में
किया
ये
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

PAK vs NZ 2nd T20 Toss Update Pakistan opt to bat against New Zealand


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!