Home Minister Amit Shah said on the allegations we do not want to remove Mughal history

हाइलाइट्स
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोपों पर तीखा जवाब दिया
मुगल इतिहास को मिटाने और शहरों के नाम बदलने के लगे थे आरोप
कहा- राज्य सरकारों ने अपने वैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मुगल इतिहास को मिटाने के आरोपों से इनकार किया है. एक इंटरव्यू में मुगलों के इतिहास को मिटाने और उनसे जुड़े शहरों के नाम बदलने के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकारों ने भली-भांति सोचकर फैसले लिए हैं, जो उनके वैधानिक अधिकारों के दायरे में हैं. अमित शाह ने कहा कि भाजपा इतिहास में किसी के योगदान को हटाना नहीं चाहती है.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंडनबर्ग-अडानी, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन, पीएफआई, त्रिपुरा चुनाव, जी-20 समिट की अध्यक्षता और शहरों के नाम बदलने जैसे मुद्दों पर जवाब दिए.
#WATCH | The contribution of no one should be removed, neither do we want to remove them…We have not changed the name of even a single city which previously did not have an old name: Union Home Minister Amit Shah on allegations of erasing Mughal history by renaming cities pic.twitter.com/rYgthweHHZ
— ANI (@ANI) February 14, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit Shah Interview, Home Minister Amit Shah, Mughals
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 16:12 IST