Mamta banerjee controversial statement on bsf spreading terror in the border areas also targeted bjp jp nadda – पश्चिम बंगाल के बॉर्डर एरिया में BSF ने फैला रखा है आतंक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि देश को ‘‘जनता की सरकार’’ स्थापित करने और ‘‘अराजकता’’ खत्म करने का प्रयास करना चाहिए. बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की हालिया टिप्पणी के स्पष्ट संदर्भ में बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उनके राज्य में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है. मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में केंद्र को ‘‘सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा निर्दोष ग्रामीणों के मारे जाने पर चुप्पी’’ साधने को लेकर भी आड़े हाथ लिया.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आतंक फैला रखा है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीमावर्ती इलाकों में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है. केंद्र इन घटनाओं की जांच के लिए तथ्यान्वेषी दलों को भेजने की जहमत नहीं उठाता.’ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ‘‘दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने’’ और पार्टी व सरकार की ‘‘भ्रष्ट’’ छवि बनाने की कोशिश करने को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए बनर्जी ने कहा कि जनता उसे सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ऐसा व्यवहार कर रही है कि वह ईमानदार नेताओं की एकमात्र पार्टी है और हमारी पार्टी चोरों की है. भगवा पार्टी वाशिंग मशीन की तरह है जिसमें शामिल होकर दागी भी संत बन जाते हैं.’
ये भी पढ़ें- आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला की भी जाएगी विधायकी, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सज़ा, 15 साल पुराना है मामला
मुख्यमंत्री ने सवाल किया, ‘उन्होंने हमारे लोगों को कोयला घोटाले में गिरफ्तार किया लेकिन कोयला खदानों के अभिरक्षकों और केंद्र के स्वामित्व वाले कोल इंडिया व ईसीएल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.’ वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाने की केंद्र की अब निरस्त कर दी गई अधिसूचना का उपहास उड़ाते हुए बनर्जी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अगर गाय व्यक्ति को टक्कर मारती है, तो क्या होगा. उन्होंने कहा, ‘अगर गाय हमें टक्कर मारती है, तो क्या होगा? क्या वो (भाजपा) हमें मुआवजा देगी. उन्हें पहले उन लोगों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा घोषित करना चाहिए जो गायों के टक्कर मारने से घायल हो सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP chief JP Nadda, BSF, Mamta Banarjee, Mamta Banerjee news hindi
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 23:38 IST
Source link