Rahul Gandhi targeted PM Narendra Modi said I have been asked for evidence but – पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा

हाइलाइट्स
राहुल गांधी पहुंचे वायनाड, केरल में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी पर फिर बोला हमला, कहा- मैंने सबूत दिए
राहुल गांधी ने संसद में दिए अपने बयान को याद किया
वायनाड (केरल). कारोबारी गौतम अडाणी के साथ कथित संबंध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर करारा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि उन्हें (प्रधानमंत्री को) लगता है कि ‘वह बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है कि नरेंद्र मोदी वह आखिरी चीज होंगे, जिनसे मैं डरूंगा.’ अडाणी समूह की कंपनियों पर अमेरिकी शोध फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जुड़े विषयों को उठाते हुए संसद में हाल में दिये अपने बयान को याद करते हुए राहुल ने यहां कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा था, उस बारे में उनसे सबूत देने को कहा गया.
राहुल ने कहा, ‘…और मैंने संसद की कार्यवाही से हटाई गई मेरी प्रत्येक टिप्पणी के बारे में स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष) को लिखे पत्र में जानकारी दी है तथा सबूत दिये हैं.’ उल्लेखनीय है कि हाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल के संबोधन का एक बड़ा हिस्सा सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था.
राहुल गांधी ने वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
राहुल गांधी ने यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के अडाणी से कथित संबंध को लेकर अपना हमला तेज करते हुए कहा, ‘मोदी को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है कि नरेंद्र मोदी वह आखिरी चीज होंगे, जिनसे मैं डरूंगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 21:11 IST
Source link