One friend fired at another friend | एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर किया फायर: गर्दन में गोली लगने से घायल ग्वालियर रेफर, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद – datia News

दतिया में सनसनी खेत वारदात सामने आई है। जहां शराब पीने के दौरान दो दोस्त आपस में भिड़ गए। जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर कट्टे से फायर कर दिया। फायर युवक के गर्दन में जाकर फंस गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल
.
घटना झांसी रोड रामनगर कॉलोनी की है। कॉलोनी में रहने वाला युवक अनिल पिता ठाकुरदास अहिरवार (31) शाम समय करीब 6 बजे कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। तभी किसी बात को लेकर उसका विवाद दोस्त कन्हैया कुशवाहा के साथ हो गया। विवाद के दौरान कन्हैया कुछ समय के लिए कही निकला और कट्टा लेकर वापस पहुंचा।
इस दौरान उसने किसी से बाद नही की सीधे फायर कर दिया। फायर करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। वही मौके पर अफरातफरी मच गई। कॉलोनी वासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वही कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायल से पूरे घटना की जानकारी ली। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Source link