कहा- कोई भी परेशान होकर आएगा तो तत्काल कार्यवाही करेंगे | Said- If anyone comes in trouble, we will take immediate action

सीधी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शासकीय उचित मूल्य की दुकान लहिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक सीधी जिले के नवागत कलेक्टर साकेत मालवीय वहां पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश सेल्समैन को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर या जनसुनवाई में आएगा तो निश्चित ही हम तत्काल कार्यवाही करेंगे। इसीलिए अपना काम सुचारू और सुरक्षित रूप से कर सकें उन्होंने न केवल निरीक्षण किया बल्कि वहां हितग्राहियों से भी चर्चा की है, एवं उनकी समस्याएं जानी है।
हितग्राहियों से की चर्चा
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राही से संवाद कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी प्राप्त की है। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे उपस्थित रहे हैं।
Source link