मध्यप्रदेश

A meeting was held in Bhind on preparations for the festivals | भिंड में त्योहारों की तैयारी पर कलेक्टर की बैठक: छह मुद्दों पर हुई चर्चा, बोले- अनाउंस करें, किसी पर कोई जबरन न डाले कलर – Bhind News

भिंड कलेक्ट्रेट पर जिले के अफसरों ने होली, रंगपंचमी, गुड़ी पड़वा, चैतीचांद और ईद-उल-फितर की तैयारियों के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई। बैठक की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में त्योहारों के दौरान सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था और सतर

.

बैठक में त्योहारों को लेकर प्रमुख छह मुद्दों पर चर्चा हुई। कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि भिंड की ऐतिहासिक परंपरा को बनाए रखते हुए होली उमंग और भाईचारे के साथ मनाई जाए। वहीं नगर पालिका को निर्देश दिए कि लाउडस्पीकर से प्रचार कर लोगों को जबरन रंग डालने से रोकने और सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाए।

अफसरों ने इन मुद्दों पर जोर दिया

  • किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें, सभी को जागरूक किया जाए।
  • सड़क और बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन न हो ताकि कोई दुर्घटना न हो।
  • नगरपालिका द्वारा सफाई और पेयजल की सुचारू व्यवस्था कराई जाए।
  • फायर ब्रिगेड की तैनाती होलिका दहन स्थलों पर सुनिश्चित हो।
  • चिकित्सालयों में आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रहें।
  • गौरी सरोवर और नदियों के किनारे होमगार्ड तैनात किए जाएं।

बैठक में मौजूद अधिकारी।

बैठक में अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु और समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत सभी ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!