Assam DGP GP Singh salutes IPS daughter Aishwarya says words fail me

अपने बच्चों को करियर में ऊंचाई तक पहुंचते देखना हर मां-बाप का सपना होता है. हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में उस मुकाम को हासिल करे जो वो न कर सके हैं. अपने बच्चों को सफल होता देख माता-पिता का सीना गर्व से भर जाता है. असम के डीजीपी ने ऐसा ही सपना साकार होने पर उस क्षण को बेहद खूबसूरती से जाहिर किया.
असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बेहद ही खूबसूरत और यादगार लम्हे को लेकर ट्वीट किया है. इसमें उनकी बेटी आईपीएस ऐश्वर्या सिंह सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी से पास आउट हो रही हैं और दोनों एक दूसरे को सैल्यूट कर रहे हैं.
इस लम्हे को लेकर डीजीपी सिंह ने लिखा है, मेरे पास शब्द नहीं हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी से पास आउट होने पर बेटी से सैल्यूट मिला.
Words fail me. Received the salute from daughter @aishwarya_ips as she passed out of @svpnpahyd today. Picture courtesy @lrbishnoiips pic.twitter.com/aeHoj9msYG
— GP Singh (@gpsinghips) February 11, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam, IPS officers, Viral video
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 20:30 IST