Boxanagar Election 2023: CPM का अभेद्य किला बनी बोक्सानगर सीट, 30 साल से लगातार जीत रही चुनाव, BJP नहीं हुई एंट्री, इस बार मुकाबला होगा दिलचस्प

हाइलाइट्स
साल 1988 से लगातार सभी चुनावों में CPM को मिली जीत
2018 से पहले के चुनावों में कांग्रेस और सीपीएम के बीच रहता था कड़ा मुकाबला
भाजपा इस सीट पर नहीं खोल पाई खाता, 2018 में दूसरे नंबर की पार्टी बनी
बोक्सानगर. त्रिपुरा राज्य (Tripura) की बोक्सानगर विधानसभा सीट (Boxanagar Assembly Seat) बेहद ही अहम सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर हमेशा से मुकाबला सीपीएम और कांग्रेस के बीच ही रहता है. साल 1967 से लेकर 2018 तक के सभी चुनावों में सीपीएम (CPM) ने सबसे ज्यादा 8 और कांग्रेस ने 2 चुनाव यहां से जीते हैं. 2018 का चुनावी मुकाबला सीपीएम और भाजपा के बीच रहा था. इन चुनावों में बोक्सानगर सीट (Boxanagar Seat) पर सीपीएम ने अपना कब्जा बरकरार रखा था और सीपीएम के शाहिद चौधरी (SAHID CHOUDHURI) ने भाजपा के भारुल इस्लाम मजूमदार (BAHARUL ISLAM MAJUMDER) को 8,015 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी.
सीपीएम के शाहिद चौधरी इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे. 2013 का चुनाव भी शाहिद चौधरी ने कांग्रेस को हराकर जीता था. इस बार होने वाले चुनावों में सीपीएम और भाजपा दोनों ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. सीपीएम ने शमसुल हक (CPM Shamsul Hoque) और भाजपा ने तफ्फजल होस्सैन (BJP Taffajal Hossain) को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं टीएमसी के जॉयदल हुस्सैन (JOYDAL HOSSAIN), टिपरा मोथा के अबु खैयर मियाह (ABU KHAYER MIAH) और निर्दलीय प्रत्याशी शफीकुल इस्लाम (SAFIQUL ISLAM) भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य की सभी 60 सीटों पर चुनाव एक चरण में 16 फरवरी को होंगे और नतीजे 2 मार्च को आएंगे.
बोक्सानगर विधानसभा सीट (Boxanagar Assembly Seat) पर साल 2018 के चुनावी मुकाबले में सीपीएम के शाहिद चौधरी को 19,862 वोट यानी 57.76% मत हासिल हुए थे जबकि भाजपा के भारुल इस्लाम मजूमदार को 11,847 मत यानी 34.45% वोट प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 8,015 वोटों का रहा था. वहीं 2013 के चुनाव में भी शाहिद चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के बिलाल मियां के साथ रहा था जिसमें 2,521 वोटों के मार्जिन से मात देकर यहां से पहली बार फतह हासिल की थी. इस बार सीपीएम-कांग्रेस और भाजपा-आईपीएफटी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से भाजपा ने गठबंधन के रूप में तफ्फजल होस्सैन (BJP Taffajal Hossain) को चुनावी दंगल में उतारा है.
इस सीट पर भाजपा अपना खाता नहीं खोल सकी है. वहीं कांग्रेस भी सिर्फ 1967 और 1983 के चुनावों में ही जीत दर्ज कर पाई थी. इसके बाद कांग्रेस यहां से कोई चुनाव नहीं जीत पाई है. 2018 के चुनाव से पहले तक वह दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में रही है. सीपीएम ने 1977, 1988, 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनावों में विजय पताका फहराया है.
राज्य में 1978 के बाद से सबसे ज्यादा राज सीपीएम का रहा
बताते चलें कि त्रिपुरा में 1978 के बाद से लेफ्ट पार्टी का ही सबसे ज्यादा कब्जा रहा है. 2018 से पहले एक बार 1988-93 के बीच भी लेफ्ट सत्ता से बाहर रही थी. बाकी सभी विधानसभा चुनावों में लेफ्ट ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है. 2018 में त्रिपुरा में भाजपा और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन को 60 सीटों में से 44 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी के पास 36 सीटें आईं जबकि आईपीएफटी 8 सीटों पर कब्जा रहा था. दिलचस्प बात यह है कि इस गठबंधन ने प्रदेश की सभी 20 जनजातीय सुरक्षित (ST) विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.
त्रिपुरा पश्चिमी लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा
बोक्सानगर विधानसभा सीट (Boxanagar Assembly Seat) त्रिपुरा पश्चिमी लोकसभा सीट (Tripura Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है जहां से 2019 के चुनाव में भाजपा की प्रतिमा भौव्मिक (Pratima Bhowmik) ने जीत दर्ज की थी और 573532 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस प्रत्याशी सुबल भौव्मिक को 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था. लेफ्ट प्रत्याशी इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे थे.
राज्य के कुल वोटरों की संख्या 28.23 लाख
त्रिपुरा में 8 जिले हैं जिनमें धलाई, पश्चिम त्रिपुरा, उत्तर त्रिपुरा, दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, खोवई, सिपाहीजाला, ऊनाकोटी प्रमुख रूप से शामिल हैं. त्रिपुरा में हिंदुओं की आबादी करीब 84 प्रतिशत है. बांग्ला यहां की मुख्य भाषा है और दुर्गा पूजा प्रमुख त्योहार है. राज्य के कुल मतदाताओं की बात करें तो यह 28,23,822 है. इसमें इस बार 10344 सर्विस वोटर भी शामिल हैं. सामान्य मतदाताओं की संख्या 28,13,478 है जिसमें 13,98,825 महिला मतदाता, दिव्यांग 17,297 और ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 77 है. वहीं 18 साल के पहली बार वोटरों की संख्या 65,044 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Tripura, Tripura Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 17:33 IST
Source link