जेलर के सनकी बेटे ने किसान को मारी गोली, जमीनी विवाद का है मामला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते जेलर के बेटे ने गांव के ही एक किसान को गोली मार दी। घटना के बाद घायल किसान को अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया लेकिन मऊरानीपुर पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी सनकी स्वभाव का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम निवारी निवासी किसान भुमानीदीन पुत्र अयोध्या श्रीवास का गांव के राजप्रताप सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे भुमानीदीन अपने खेतों की ओर जा रहा था तभी रास्ते में राजप्रताप सिंह ने उसे गोली मार दी जो कि उसके पेट में लगी। करीब एक घंटे बाद भुमानीदीन के परिजनों को जानकारी लगी जिसके बाद वे आनन-फानन में भुमानीदीन को जिला अस्पताल लाए लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रिफर कर दिया। बताया गया है कि आरोपी राजप्रताप सिंह के पिता देवेन्द्र ङ्क्षसह परमार जबलपुर सेंट्रल जेल में जेलर के पद पर पदस्थ हैं।
आपसी पंचायत में सुलझ गया था मामला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमीन के एक छोटे टुकड़े की राज प्रताप सिंह के परिवार द्वारा जुताई करने को लेकर गांव स्तर पर पंचायत आयोजित हुई थी और पंचायत में राज प्रताप के परिवार ने अपनी गलती मानी थी तथा भविष्य में भुमानीदीन के हिस्से की जमीन के उस टुकड़े पर ट्रेक्टर न चलाने की बात तय हुई थी लेकिन राजप्रताप ने इसे व्यक्तिगत खुन्नस मान ली थी और मौका पाकर गोली मार दी।