Ratlam:रतलाम में बढ़ते क्राइम को देखकर खुद ही Sp उतरे सड़क पर, नकारा साबित हो रहे अधिकारियों को लगाई फटकार – Ratlam Seeing The Increasing Crime In Ratlam, Sp Himself Came On The Road

SP उतरे सड़क पर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रतलाम शहर में बीते तीन दिन से लगातार चाकूबाजी और गुंडागर्दी की गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। वारदातों से शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी बनती नजर आ रही है। ऐसे में शहर में नाकारा साबित हो रहे पुलिस अमले में फिर से जान फूंकने के लिए अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस अधीक्षक तिवारी ने शुक्रवार शाम जिले भर के पुलिस अधिकारियों को उनकी लचर कार्यप्रणाली के चलते जमकर फटकार लगाई और रात में अधिक अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रात होते ही एसपी खुद पुलिस फोर्स को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर उतर आए। यहां बेवजह चौराहों पर खड़े लोगों के साथ ही झुंड में खड़े लोगों को रोक उनकी जांच की। कार्रवाई के दौरान एएसपी सुनील पाटीदार और सीएसपी हेमंत चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ रहा।
साथ ही कोठारी मार्केट के अंदर खुले मैदान में पुलिस अधीक्षक तिवारी कोठारी मार्केट में उस दुकान के सामने पहुंचे जहां पिछले दिनों एक दर्जन लोगों को बलवे की योजना तैयार करते हुए पकड़ा था। पुलिस ने कोठारी मार्केट के अंदर खुले मैदान में चल रही चाय की दुकान पर बिना काम के बैठे और मोबाइल फोन चलाते हुए लोगों से पूछताछ की। मार्केट के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को यातायात अमले से उठवाया गया। शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की सख्ती नजर आई।
Source link