वाराणसी में नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को देंगे टिप्स | Will give tips to players in National Weight Lifting Competition in Varanasi

सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
5वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स 2023 में मध्यप्रदेश की टीमें भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। नेशनल मास्टर्स गेम्स इस बार वाराणसी में आगामी 14 फरवरी तक होने वाली हैं। इसमें देशभर के खिलाड़ी 16 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। मध्यप्रदेश से भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अनेक खिलाड़ी रवाना हुए है। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नेशनल गेम्स वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे सीहोर के मोहन पाराशर और शैलेन्द्र चौहान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन दोनों के कंधे पर प्रदेश की बगडोर है और रविवार को उत्तर प्रदेश में होने वाली मास्टर्स नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पाराशर 89 किलोग्राम वर्ग में 60 से 69 की आयु वर्ग और वेट लिफ्टिंग कोच शैलेन्द्र चौहान 40 से 49 आयु वर्ग में 102 किलोग्राम वर्ग में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर लंबे समय से वेट लिफ्टिंग कोच रहे श्री पाराशर का कहना है कि 5वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स 2023 में मध्यप्रदेश की टीमें भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में हमारा चयन हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। गत दिनों पाराशर ने 62 साल की उम्र में केरल के त्रिवेंद्रम में मास्टर नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 142 किलोग्राम उठाकर तहलका मचा दिया था, इसके अलावा वेट लिफ्टिंग कोच श्री चौहान ने उज्जैन ने भी उज्जैन में हुए मास्टर गेम्स में पावर लिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग में गोल्ड हासिल किया था। उक्त दोनों खिलाड़ियों का क्षेत्रवासियों ने स्वागत कर उम्दा प्रदर्शन की कामना की है।
Source link