आरोपियों ने 5 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने शरारत समझा, आरोपियों ने हत्या कर दी | The accused demanded a ransom of 5 lakhs, the police understood the mischief, the accused killed

मंदसौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मंदसौर के सुवासरा थाना क्षेत्र के गुराड़िया प्रताप में 3 दिन पहले किडनेप हुए 16 वर्षीय किशोर का शव आज शाम गांव के नजदीक गणेश मगरा पर एक बोर में मिला। प्राथमिक जांच में किशोर को गला घोंटकर हत्या करने की जानकारी मिली है। हत्या के बाद शव को बोर में भरकर गांव के मगरे पर फेंक दिया गया। किडनेपरों ने मृतक के पिता को फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी थीं। खास बात यह है कि पुलिस इसे किडनेपिंग की बजाए किशोर की शरारत मान रही थीं।
यह था मामला
सुवासरा के गुराड़िया प्रताप गांव का 16 वर्षीय किशोर विदेश पिता बद्रीलाल प्रजापत बुधवार को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। वह कक्षा 10वीं का छात्र था। शाम को अनजान नंबर से पिता को फोन आया कि उनका बेटा विदेश उनके कब्जे में है। 5 लाख नहीं दिए तो बेटे को मार देंगे। पिता ने सुवासरा पुलिस को अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो उसमें भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। जिस नंबर से फिरौती मांगी गई थी वह भी परिजनों ने अधूरा बताया था। आज शाम को किडनेप हुए किशोर का शव बोरे में मिला। अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।


पुलिस ने किशोर की शरारत समझा, परिजनों ने भी उलझाया
मामले में पुलिस के साथ परिजनों की भी लापरवाही सामने आई है। विदेश के अपहरण के बाद पिता को 5 लाख की फिरौती के लिए कॉल आया लेकिन उन्होंने पुलिस को 9 डिजिट के नम्बर ही उपलब्ध करवाए। उधर मृतक के रिश्तेदार भाई ने भी अपहरण और पांच लाख की फिरौती के काल आने की बात कही लेकिन उनसे भी अपहर्ताओं का जो नम्बर पुलिस को दिया वह काल सेंटर का निकला। पुलिस ने भी मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। पुलिस इसे किशोर द्वारा रची गई कहानी मानती रही और समझती रही कि किशोर सैर सपाटा करने निकल गया। मृतक के दोस्तों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि मृतक महाकाल लोक घूमने जाने की बात कह रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने एक टीम को उज्जैन भी भेजा था। अगर शुरुआत से ही पुलिस अपहरण मानकर मामले को गम्भीरता से लेती तो शायद किशोर की जान नहीं जाती। मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतक का शव बोरे में मिला है। मामले में जांच कर रहे है जल्द ही खुलासा करेंगे।
Source link