देश/विदेश

Dettol se muh saaf kardo bhaiya finance minister nirmala sitharaman takes dig at congress on corruption

नई दिल्ली. कांग्रेस के कुछ सांसदों के केंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को लोकसभा में देश की सबसे पुरानी पार्टी पर तंज कसा. बजट 2023-24 पर लोकसभा में आम चर्चा के दौरान सीतारमण ने कहा, “अरे करप्शन के ऊपर आप, डेटॉल से मुंह साफ करदो भइया. कांग्रेसवाले. करप्शन के ऊपर आप, करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो.” वित्त मंत्री ने सदन में यह बात हिमाचल में चुनाव के बाद वैट बढ़ाए जाने की बात के बाद कही.

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया था. आपने हिमाचल प्रदेश में डीजल पर वैट बढ़ा दिया. यह कांग्रेस की संस्कृति है. वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं. सीतारमण ने कहा, “पंजाब ने फरवरी 2023 में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिससे कीमत में लगभग 95 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी.”

ये भी पढ़ें- क्या है वो वोहरा मुस्लिम समुदाय, जिनके प्रोग्राम में पीएम मोदी ने की शिरकत, महिलाएं होती हैं काफी पढ़ी-लिखी

अशोक गहलोत पर साधा निशाना
जब एक सत्तारूढ़ सांसद ने मंत्री से राजस्थान पर बोलने का अनुरोध किया, तो सीतारमण ने कहा, “राजस्थान में गड़बड़ है भइया, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है. गलतियां किसी से भी हो सकती हैं, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने ऐसी स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े.”

” isDesktop=”true” id=”5363417″ >

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बजट 2023-24 के बजाय पिछले बजट के कुछ अंशों को गलती से पढ़कर सुना दिया. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि बजट का सिर्फ पहला पन्ना ही गलत था.”

Tags: Budget session, Congress, FM Nirmala Sitharaman


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!