देश/विदेश

Train alert changes in timings of these trains passing through various railway stations of begusarai from february 12 see details here

नीरज कुमार

बेगूसराय. यदि आप सोनपुर या समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके काम की है. आगामी 12 फरवरी से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हो रहा है. इसमें पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इनमें से कई ट्रेनें बरौनी और बेगूसराय रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों के समय पालन में अधिक से अधिक सुधार के लिए पैसेंजर ट्रेनों के आगमन या प्रस्थान के समय में यह परिवर्तन किया गया है जो 12 फरवरी से संशोधित समय से लागू होगा.

यह ट्रेनें बरौनी जंक्शन, बेगूसराय स्टेशन, तेघरा, बछवारा सहित जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल है.

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03450 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 06.55 बजे एवं गाड़ी संख्या 03454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 14.50 बजे किया गया है. इसी तरह, गाड़ी संख्या 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू का समस्तीपुर स्टेशन से संशोधित प्रस्थान समय 18.50 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी.

तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव

गाड़ी संख्या 03453 तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अब तिलरथ स्टेशन से नए संशोधित समय 15.05 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, 15.10 बजे बेगूसराय, 15.20 बजे लाखो, 15.27 बजे दनौली फुलवरिया, 15.33 बजे लखमिनिया, 15.42 बजे सनहा हाल्ट, 15.48 साहिबपुर कमाल एवं 15.59 बजे सब्दलपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में भी हुआ बदलाव

गाड़ी संख्या 05234 समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर संशोधित समयानुसार 19.00 बजे उजियारपुर, 19.07 बजे नजीरगंज, 19.15 बजे दलसिंह सराय, 19.23 बजे साठाजगत, 19.31 बजे बछवारा, 19.38 बजे मजनूपुर नवादा, 19.45 बजे तेघरा, 19.51 बजे बरौनी फ्लैग रूकते हुए 20.50 बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी.

इन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के समय में भी बदलाव

– गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 22.30 बजे
– गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 13.10 बजे
– गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 22.30 बजे
– गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 09.45 बजे
– गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 13.10 बजे
– गाड़ी संख्या 05236 सोनपुर-बरौनी डेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 10.20 बजे
– गाड़ी संख्या 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 21.40 बजे
– गाड़ी संख्या 03450 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 06.55 बजे
– गाड़ी संख्या 03454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 14.50 बजे
– गाड़ी संख्या 03453 तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन से संशोधित प्रस्थान का समय 15.05 बजे
– गाड़ी संख्या 03218 दानापुर-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 23.45 बजे

Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi, Indian Railways, Train Time Table


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!