देश/विदेश

Indore 25 year old youth made historical 3d rangoli of gold medalist

अभिलाष मिश्रा

इंदौर. मध्य प्रदेश में इन दिनों खेलो इंडिया का आयोजन चल रहा है. इसके तहत इंदौर के लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इस क्रम में छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार संतोष पटेल और उनके साथियों ने इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की 400 फीट की थ्री-डी रंगोली बनाई है. यह थ्री-डी रंगोली इंदौर समेत देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

रंगोली आर्टिस्ट संतोष पटेल महज 25 साल के हैं. वो बताते हैं कि इस विशालकाय रंगोली को कई रंगों से बनाया गया है. इसे बनाने के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने चार दिन की कड़ी मेहनत की है. 400 वर्ग फुट की इस थ्री-डी रंगोली को बनाने में लगभग 20 किलो रंग लगा है. इसको खेलो इंडिया के तहत बनाया गया है. संतोष ने बताया कि इस तरह की रंगोली उन्होंने पहली बार नहीं बनाई है. बल्कि अपने प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी जाकर ऐसा बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में इस प्रकार की ऐतिहासिक रंगोली बनाना उनके लिये गर्व का विषय है.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

खेलो इंडिया का आयोजन इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि शहर को पहली बार खेलो इंडिया की मेजबानी मिली है. खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए इंदौर जिला प्रशासन कई कार्यक्रम आयोजित करा रहा है. इसके तहत एक फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक यहां कई खेलों का आयोजन किया गया. इंदौर में यह आयोजन भी सफल होता हुआ नजर आ रहा है.

Tags: Indore news, Khelo India Youth Games 2021, Mp news, Neeraj Chopra


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!