Accident:रतलाम में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार महिला को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत, घटना का वीडियो हुआ वायरल – Dumper Crushed A Woman Sitting In A Bike In Ratlam, Died On The Spot

रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रतलाम जिले के जावरा चौपाटी क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। दर्दनाक सड़क हादसे की पूरी तस्वीर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार घटना में गोठड़ा निवासी अंगूरबाला की मौत हुई है। अंगूरबाला गांव के ईश्वर नामक व्यक्ति के साथ जावरा बस स्टैंड की ओर आ रही थी। वह जावरा चौपाटी क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर उन्हें ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में टक्कर मारकर निकल गया। टक्कर लगते ही चालक बाइक सहित सड़क पर आ गिरा और महिला डंपर के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई।
जावरा चौपाटी पर हुई घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया। घटना में बाइक सवार युवक को मामूली चोटें आई है, उसका प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Source link