काली पट्टी बांध कर रहे काम, सरकार की वादा खिलाफी से है नाराज | The work is being done by tying the black band, the government is angry with the promise

नीमच21 मिनट पहले
2 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 दिन हड़ताल कर चुके संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार की वादा खिलाफी के बाद दोबारा विरोध जताना शुरु कर दिया है।
शासन से मिली 1 महीने की मोहलत खत्म होते ही कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करना शुरु कर दिया। नीमच सहित प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर खरा नहीं उतरने के विरोध में आक्रोश पनप रहा है।
इन कर्मचारियों ने इसके पूर्व 15 दिसंबर से 3 जनवरी तक हड़ताल की थी। इसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मांगों पर विचार किया जाएगा लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई शुरु नहीं की गई है।
संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश मालवीय व उपाध्यक्ष सत्यनारायण यदुवंशी ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर उन्होंने 6 फरवरी से दोबारा आंदोलन शुरू किया है। फिलहाल चरणबद्ध आंदोलन के तहत काली पट्टी बांध दी जा रही है। कर्मचारी 15 फरवरी तक सरकार के कदम का इंतजार करेंगे। इसके बाद पहले नीमच और बाद में प्रदेश की रणनीति से भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Source link