अजब गजब

NPS: अपने निवेश पोर्टफोलियो में कैसे करें एनपीएस को शामिल, किस तरह करें एसेट एलोकेशन?

हाइलाइट्स

एनपीएस एक बेहतरीन रिटायटरमेंट केंद्रित निवेश विकल्प है.
सरकारी इंस्ट्रूमेंट होने के कारण आपका पैसा अधिक सुरक्षित है.
रिटर्न बाजार पर निर्भर है इसलिए अच्छा मुनाफा मिलता है.

नई दिल्ली. NPS हर क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक उत्कृष्ट निवेश विकल्प है. यह रिटायरमेंट पर केंद्रित प्रोडक्ट है जो कंपाउंडिंग के साथ कई अन्य तरह के लाभ प्रदान करता है. यह एक भरोसेमंद पेंशन स्रोत है. यह उन ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त है जो अपने रिटायरमेंट फंड से रेगुलर इनकम उत्पन्न करने में असमर्थ हैं. हालांकि, कई निवेशक इसमें पैसा केवल ₹50,000 के टैक्स डिडक्शन के लिए लगाते हैं. यह तरीका सही नहीं है.

अगर आप लॉन्ग टर्म गेन कमाने की मंशा से इसमें निवेश कर रहे हैं तो जरूरी है कि आपका एसेट एलोकेशन भी जबरदस्त हो ताकि आप अधिक-से-अधिक मुनाफा कमा सकें. एनपीएस अकाउंट में सही एसेट एलोकेशन करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होता है जिन्हें आप आगे इस लेख में पढ़ेंगे. आइए पहले एनपीएस को समझ लेते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 5 शेयरों ने 10 साल में ही निवेशकों को बना दिया करोड़पति, क्‍या आपके पास हैं ये स्‍टॉक्‍स

एनपीएस में निवेश का तरीका और फंड्स
एनपीएस में निवेश के दो तरीके हैं. पहला एक्टिव चॉइस जिसमें आप अपने निवेश को खुद एलोकेट करते हैं. इसमें आप अपने निवेश का 75 फीसदी इक्विटी में डाल सकते हैं. हालांकि यह आप केवल 50 साल तक कर सकते हैं उसके बाद हर साल इक्विटी में पैसा लगाने की अधिकतम सीमा 2.5 फ़ीसदी घटती जाएगी. दूसरा विकल्प ऑटो चॉइस का है इसमें आप ऐसेट एलोकेशन से संबंधित कोई भी फैसला नहीं लेते हैं.

अब बात अलग-अलग तरह के फंड्स की. पहला है अग्रेसिव लाइफ साइकल फंड. इसमें आप 35 साल तक अपने कुल निवेश का 75 फीसदी इक्विटी में डाल सकते हैं. दूसरा है मॉडरेट लाइफ साइकल फंड. इसमें 35 साल तक आप अपने निवेश का 50 फीसदी इक्विटी में डाल सकते हैं. तीसरा है कंजरवेटिव लाइफ साइकल फंड. इसमें 35 साल तक आप अपने निवेश का 25 फीसदी इक्विटी में डाल सकते हैं.

एसेट एलोकेशन में एनपीएस को कैसे करें शामिल
40 वर्ष तक की आयु के लोग आक्रामक रूप से निवेश करें. इक्विटी में सर्वाधिक पैसा लगाएं. विभिन्न निवेश विकल्पों में एनपीएस को शामिल करें. 40 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को अपना अधिकांश पैसा डेट (ईपीएफ+पीपीएफ) में लगाना चाहिए. एनपीएस में सबसे ज्यादा पैसा इक्विटी में लगाएं. वहीं, अगर आपके पास बड़ा पीएफ फंड नहीं है और आपने अधिकांश पैसा इक्विटी में पहले से लगा रखा है तो एनपीएस में निवेश अप्रोच सुरक्षित रखें.

Tags: Business news, Earn money, Investment, NPS


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!